Ioc Mumbai 2023: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 14 अक्टूबर 2023 को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के 141वें सत्र का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि यह आईओसी का सत्र, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक होती है.
आईओसी के सत्र में ओलंपिक खेलों के भविष्य से संबंधित महत्वपूर्ण फैसले लिए जाते हैं. भारत लगभग 40 वर्षों के अंतराल के बाद दूसरी बार आईओसी के सत्र की मेजबानी कर रहा है. भारत में पहली बार आईओसी का 86वां सत्र 1983 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था.
पीएमो ने बयान जारी कर कहा कि भारत में आयोजित होने वाला आईओसी का 141वां सत्र वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने, खेलों में उत्कृष्टता का उत्सव मनाने और मैत्री, सम्मान एवं उत्कृष्टता के ओलंपिक के आदर्शों को आगे बढ़ाने के प्रति देश के समर्पण का प्रतीक है. यह सत्र खेलों से संबंधित विभिन्न हितधारकों के बीच बातचीत और ज्ञान साझा करने का अवसर प्रदान करेगा.
बयान में कहा गया कि इस सत्र में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाख और आईओसी के अन्य सदस्यों के साथ-साथ भारतीय खेल जगत की प्रमुख हस्तियां समेत भारतीय ओलंपिक संघ सहित विभिन्न खेल महासंघों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे.