Weather in UP: पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी और बारिश का असर अब तापमान पर दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिन के तापमान में करीब 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है,जबकि न्यूनतम तापमान भी तीन डिग्री सेल्सियस से अधिक की लुढ़का है. बता दें कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 27.7, तो न्यूनतम19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
धीरे-धीरे पारे में आएगी गिरावट
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह बताया कि सोमवार रात से सुबह तक हुई बरसात के बाद मंगलवार को भी काले घने बादल छाए रहें. वहीं, हवा चलने से पारे में भी गिरावट देखी गई. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को धूप खिलने के बाद दिन का पारा बढ़ेगा, लेकिन रात के पारे में आने वाले समय में धीरे-धीरे दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी.
इससे पहले भी आई है गिरावट
आपको बता दें कि अक्तूबर में इससे पहले 1972 में अधिकतम तापमान 21.3, तो 1997 में 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था. वहीं, 2022 में भी 11 अक्तूबर को दिन का तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था.