UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम (UP Weather) में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. सुबह और शाम को ठंडी रह रही है तो दिन में धूप की वजह से गर्मी महसूस हो रही है. वहीं, कभी बादल लग रहे है तो कभी गायब हो जा रहे हैं. मौसम अभी पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है.
UP Weather: छाया रहेगा कोहरा
बीते दिन शनिवार को दिन चढ़ने के साथ-साथ मौसम खुला और धूप निकल आई, लेकिन सुबह और शाम होते ही कोहरा छा जा रहा है. मौसम में बढ़ती नमी का महसूस होने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो एक-दो दिनों के दौरान राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश में कुछ स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा.
ये भी पढ़ें :-Election Results 2023: रुझानों में एमपी-राजस्थान में भाजपा की बढ़त, छत्तीसगढ़ तेलंगाना में कांग्रेस आगे
UP Weather: हल्की बारिश की संभावना
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अरब सागर से लगातार नमी का संचार हो रहा है. जिसके वजह से पुरवा हवा चल रही है. इसका असर 3 दिसंबर यानी आज दिखेगा. कहीं-कहीं छिटपुट से हल्की बारिश हो सकती है. जबकि प्रदेश के सुदूर दक्षिणी हिस्से में आगामी 5से 6 दिनों के दौरान बारिश की संभावना हैं.
आज झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, कानपुर, फतेहपुर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी सहित कई जिलों में बारिश हो सकती है. सहारनपुर, मुजफ्फरनगर,बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, बिजनौर, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी तथा उनके आसपास के जिलों में सुबह-शाम के समय घना कोहरा छाया रहेगा. विभाग ने इलाहाबाद, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र तथा उनके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
UP Weather: उत्तर प्रदेश में गहराने लगा कोहरा
आपको बता दें कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में शनिवार की सुबह कहीं-कहीं घना तो कहीं ज्यादा घना कोहरा छाया रहा. बलिया जिले में 25 मीटर दृश्यता रही, प्रयागराज में 35 मीटर रही. बात करें राजधानी लखनऊ की तो, यहां न्यूनतम दृश्यता 400 मीटर तक रही. घने कोहरे का असर ट्रेन और हवाई जहाजों की सेवाओं पर भी देखने को मिल रहा है. सुबह और देर रात चलने वाली बसों की रफ्तार भी धीमी हो गई है.
ये भी पढ़ें :- Today Horoscope: आज सूर्य की तरह चमकेगी इन राशियों की किस्मत, जानिए अपना राशिफल