UP News: यूपी के सुल्तानपुर में सोमवार की तड़के एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को मार गिराया. वह लखीमपुर खीरी जिले का रहने वाला एक लाख का इनामी बदमाश था. लंबे समय से पुलिस को इसकी तलाश थी.
एसटीएफ और पुलिस की इस कार्रवाई को कानून-व्यवस्था के लिहाज से बड़ी सफलता माना जा रहा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी सूरत में कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
शातिर बदमाश ने पुलिस टीम पर की फायरिंग
एसटीएफ और पुलिस की टीम सुल्तानपुर–वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के दियरा मोड़ के पास बदमाश से आमना-सामना हो गया. खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लंभुआ ले जाया गया. वहां से हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
कौन है मारा गया बदमाश
मुठभेड़ में मारे गए बदमाश की पहचान तालिब उर्फ आजम खान (26 वर्ष) के रूप में हुई है. वह लखीमपुर खीरी जिले के फरधान थाना क्षेत्र स्थित गौरिया गांव का रहने वाला था. पुलिस के अनुसार, तालिब पर हत्या, दुष्कर्म समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज थे और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था.
इसे भी पढ़ें:-भारत के इन दो राज्यों में भूकंप के तेज झटके, घरों से बाहर निकले लोग, जानें कितनी रही तीव्रता