Weather: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी शुरू हो गई है, जिससे मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है. खासतौर पर पहाड़ से सटे मैदानी इलाकों में सर्दी का भीषण प्रकोप देखा जा रहा है.
इस दौरान मौसम विभाग का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में अभी दो दिन तक शीतलहर की संभावना नहीं, मगर उसके बाद जब पहाड़ों से बर्फीली हवाएं पहुंचेंगी तो उस वक्त हाड़ कंपा देने वाली ठंड का प्रकोप हो सकता है.
Weather: सैलानियों में दिखा उत्साह का माहौल
वहीं, शनिवार की रात को पहलगाम में न्यूनतम तापमान सबसे कम 0.2 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि बाकी शहरों में इसका स्तर 0.6 से 8.8 डिग्री के बीच रहा. वहीं, जम्मू-कश्मीर के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग का नजारा (Weather) ताजा बर्फबारी के बाद और भी मनमोहक बना हुआ है. वहीं, इस बर्फबारी के दौरान सैलानियों में खासा उत्साह देखने को मिला. उधर, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी पारा सामान्य से नीचे बना हुआ है.
पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हुई है. लेकिन दिल्ली और आसपास के इलाकों सहित उत्तर पश्चिम भारत में इसका अधिक प्रभाव दों दिनों के बाद देखने के मिलेगा.
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य के करीब है. लेकिन आगामी दो दिनों तक यह 6-7 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. वहीं, 22 दिसंबर के बाद से इन इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है.
यह भी पढ़े:- Varanasi : आज प्रदेश को 37 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे पीएम मोदी, मिशन-2024 का होगा शंखनाद