नए साल पर मथुरा-वृंदावन में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, तीन दिन में पहुंचे 18 लाख श्रद्धालु

Krishna Devotees: अब सिर्फ कुछ ही दिनों में नए साल का आगाज होने वाला है. नया साल 2024 सभी के लिए नई उम्मीदें, नए सपने, नया लक्ष्य और ढे़र सारी उम्मीदें को साकार करने वाला होगा. ऐसे में मथुरा-वृंदावन में नया साल मनाने के लिए दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों के लोगों में उत्‍साह नजर आ रहा है. नए साल के मौके पर बर्फ की वादियों से ज्यादा बांकेबिहारी के दर्शन की श्रद्धालुओं (Krishna Devotees) में उत्सुकता है.

Krishna Devotees: 400 होटलों में एडवांस बुकिंग फुल

आपको बता दें कि सर्दियों की छुट्टियां व्यतीत करने और नया साल मनाने के लिए काफी संख्‍या में श्रद्धालु (Krishna Devotees) बांकेबिहारी के दर्शनों के लिए आ रहे हैं. वहीं बीते 23, 24 और 25 दिसंबर की बात करें तो इन दिनों करीब 18 लाख श्रद्धालु (Krishna Devotees) वृंदावन पहुंचे थे. वहीं क्रिसमस के मौके पर पर कुल्लू-मनाली जाने वाले पर्यटकों के आंकड़े 10-15 लाख पर ही सि‍मट गए. आलम ये है कि नए वर्ष के मद्देनजर मथुरा-वृंदावन के करीब 400 होटलों में एडवांस बुकिंग हो चुकी है. वहीं होटलों के कमरों का किराया दो से तीन गुना मांगा जा रहा है.  

ए साल पर 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्‍मीद

दिसंबर के अंत में दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश और राजस्थान से करीब 18 लाख श्रद्धालु बांकेबिहारी के दर्शन करने के लिए यहां आए और अब भी 2-3 लाख लोगों के आने का सिलसिला जारी है. वहीं नए साल की पूर्व संध्या और एक जनवरी को करीब 10 लाख श्रद्धालुओं (Krishna Devotees) के आने की उम्‍मीद है. जिसके लिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने पांच जनवरी तक बाहरी वाहनों के वृंदावन में प्रवेश करने से रोक लगा दी है. वहीं, भीड़ नियंत्रण के लिए मंदिर के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

 इसे भी पढ़े:- New Year 2024 Wishes: नए साल पर अपनों को दें ये खास बधाईयां, रिस्‍तों में आएगी मिठास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *