UP Police Computer Operator Grade-A Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस सूचना के अनुसार, यूपी पुलिस (UP Police) में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पदों पर 930 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
आपको बता दें कि यूपी पुलिस के इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 7 जनवरी से शुरू होगी. वहीं, इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तिथि 28 जनवरी को तय किया गया है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट – uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरकर सबमिट कर सकते है.
UP Police: खाली पदों का विवरण
यूपी पुलिस के इस भर्ती अभियान के तहत कुल 930 पदों पर नियुक्ति की जानी है, जिनमें से अनारक्षित श्रेणी के लिए 381 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 91, ओबीसी के लिए 249, एससी के 193 और एसटी वर्ग के 16 पद हैं.
हालांकि, यूपीपीआरपीबी ने कहा है कि पदों की संख्या परीक्षा से पहले किसी भी समय बदली जा सकती है. इसके साथ ही, भर्ती किसी भी समय या भर्ती के किसी भी चरण में बिना कारण बताए रद्द की जा सकती है.
UP Police: पात्रता मापदंड
यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी और गणित विषयों के साथ इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
वहीं, बता करें इन पदों पर भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता की तो उम्मीदवार को इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर पाठ्यक्रम प्रत्यायन विभाग (डीओईएसीसी) या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष परीक्षा से कंप्यूटर में ओ लेवल परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके अलावा
तकनीकी शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश से कंप्यूटर इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता वाले छात्र भी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
UP Police: आयु सीमा
यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिक से अधिक 28 वर्ष से होनी चाहिए. अर्थात आवेदक का जन्म 1 जुलाई 1995 और 1 जुलाई 2005 के बीच हुआ होना चाहिए. ओबीएस, एससी और एसटी श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु मानदंड में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
मिलने वाली सैलरी
यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए भर्ती परीक्षा 2023 पास करने वाले छात्रों का वेतन बैंड 5200-20200 रुपये होगा. वहीं, नए वेतनमान में उन्हें पे मैट्रिक्स 25,500-81,100 रुपये के अंतर्गत 2400 रुपये ग्रेड पे मिलेगा.
इसे भी पढ़े:-Aaj Ka Rashifal: किसे होगा धन का लाभ और किसे मिलेगी सफलता, जानिए 12 राशियों का राशिफल