Google Assistant: आज के समय में लगभग हर कोई एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल कर रहा है. ऐसे में यहद आप के पास भी स्मार्टफोन है और आप गूगल असिस्टेंट का खूब प्रयोग करते हैं तो आपके लिए एक लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल, नए साल 2024 में गूगल अपने असिस्टेंट (Google Assistant) के कई सारे फीचर्स को बंद करने जा रहा है.
दरअसल, गूगल ने अपने के बताया कि वह इस साल गूगल असिस्टेंट के कई सारे फीचर्स बंद करने जा रहा है, जिनमें वॉयस कमांड भी शामिल है. आपको बता दें कि गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) के वॉयस कमांड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है. इस साल 2024 में गूगल असिस्टेंट के कुल 17 फीचर्स बंद हो जाएंगे.
Google Assistant: यूजर्स की जरूरतों को समझ रहा गूगल
ब्लॉग में गूगल ने कहा कि वह यूजर्स एक्सपेरियंस को प्राथमिकता दे रहा है. साथ ही उनकी जरूरतों को भी समझ रहा है. गूगल ने कहा है कि वह उन टेक्नोलॉजी में निवेश कर रहा है जिन्हें यूजर्स इस्तेमाल कर रहे हैं. हम यूजर्स के एक्सपेरियंस को और बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं.
Google Assistant: ये 17 फीचर्स होंगे बंद
- गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) के जरिए अब आप अपने फोन से ऑडियोबुक को कास्ट तो कर सकेंगे लेकिन प्ले या कंट्रोल नहीं कर सकेंगे.
- गूगल असिस्टेंट के माध्यम से मीडिया अलार्म, रेडियो अलार्म, म्यूजिक अलार्म सेट करने की सुविधा भी बंद हो जाएगी.
- गूगल असिस्टेंट के द्वारा अब आप कुकबुक की रेसिपी को भी एक से दूसरी डिवाइस में ट्रांसफर नहीं कर सकेंगे, लेकिन आप यूट्यूब पर रेसिपी के बारे में गूगल असिस्टेंट की मदद से सर्च कर सकेंगे.
- स्मार्ट स्पीकर और स्मार्ट डिवाइस पर स्टॉपवॉच को मैनेज की सुविधा भी खत्म होगी.
- वॉयस कमांड के माध्यम से ई-मेल, वीडियो और ऑडियो मैसेज नहीं भेजे जा सकेंगे, हालांकि कॉलिंग और टेक्स्ट मैसेज की सुविधा मिलेगी.
- गूगल कैलेंडर में वॉयस कमांड के माध्यम से इवेंट की री-शेड्यूल करना भी बंद हो जाएगा.
- गूगल मैप्स में असिस्टेंट ड्राइविंग मोड का यूज बंद यानी ड्राइविंग मोड में असिस्टेंट के जरिए मीडिया कंट्रोल, कॉलिंग और मैसेजिंग बंद.
- इसके अलवा Fitbit Sense और Versa 3 डिवाइस पर वॉयस कमांड का सपोर्ट भी बंद होगा.
- स्पीकर और स्मार्ट डिस्प्ले के माध्यम से कॉलिंग तो होगी लेकिन कॉलर आईडी नहीं दिखेगी.
- वहीं, स्लीप समरी की जानकारी अब केवल गूगल स्मार्ट डिस्प्ले पर ही मिलेगी.
- इसके अलावा भी अन्य कई सारे फीचर्स बंद हो रहे हैं.
इसे भी पढ़े:-NASA Artemis-II: नासा चांद पर भेंजेगा आर्टेमिस-2, चार अंतरिक्ष यात्री भी होंगे मिशन का हिस्सा