दिल्ली-NCR में ठंड-कोहरे की मार, थमी ट्रेन-गाड़ी की रफ्तार, 3°C गिरा तापमान

weather:  राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को घने कोहरे और ठंड की दोहरी मार देखने को मिली. वहीं आईएमडी ने दिल्ली-NCR के लिए आज और कल सर्दी का यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज इस सर्दी के मौसम की सबसे ठंडी सुबह का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. अभी कुछ दिनों तक सुबह और शाम कोहरे की मार जारी रहेगा.

मौसम विभाग के का कहना है कि देश की राजधानी दिल्ली आज भी कोहरे की चादर में लिपटी दिखी. दिल्ली-NCR के अधिकांश इलाकों में कोहरे के चलते दृश्‍यता ना के बराबर है. आईएमडी का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक यही हाल रहने वाला है.

weather:  10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान

आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. हालांकि IMD ने शनिवार, 13 जनवरी को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका जताई है. आज इस सर्दी के मौसम की सबसे ठंडी सुबह, सफदरजंग में 3.6 डि‍ग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया..

weather:  फ्लाइट और ट्रेनों पर कोहरे की मार

13 जनवरी को दिल्ली में सुबह के समय घने कोहरे के साथ ही आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. कोहरे के कारण ही 24 अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान में देरी हुई. साथ हीह 104 उड़ानें प्रभावित, 32 घरेलू उड़ानों में देरी हुई और 6 रद्द की गईं. वहीं 16 अंतरराष्ट्रीय आगमन में देरी हुई. इसके अलावा, कई ट्रेनों को दिल्ली पहुंचने में देरी हुई, जिसमें मुंबई सीएसएमटी-अमृतसर एक्सप्रेस भी शामिल है, जो राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने में 4 घंटे की देरी से चल रही है. (weather)

बता दें कि अन्य देरी से चलने वाली ट्रेनों में दक्षिण एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस, स्वराज एक्सप्रेस, ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस, मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस और नई दिल्ली इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल है.

इसे भी पढ़े:-Aaj Ka Rashifal: किसे होगा आर्थिक लाभ और किसे रहना होगा सावधान, जानिए सभी राशियों के आज का हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *