Noida Accident: घने कोहरे के चलते रविवार की सुबह ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. ईस्टर्न पैरिफेरल पर पलवल से नोएडा जाने वाले रास्ते इंडियन पेट्रोल पंप के पास अत्यधिक कोहरा होने के कारण अचानक एक ट्रक डिवाइडर तोड़कर उपर चढ गया. इसी के चलते पीछे से आने वाले पांच ट्रक आगे पीछे टकरा गये. वहीं, हादसे में एक चालक की मौत हो गई है और चार लोग घायल हैं.
Noida Accident: घायलों की पहचान
जानकारी के मुताबिक, फिलहाल मृतक का नाम स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं अन्य चार घायलों में रामलवट पुत्र जहरीलाल निवासी शाहगंज जनपद जौनपुर उम्र 60 वर्ष, प्रवीन पुत्र रोजदार निवासी नूह थाना पिनहवा जिला नूह हरियाणा उम्र 25 वर्ष, अशोक पुत्र बाबू लाल निवासी खुर्जा बुलंदशहर उम्र 40 वर्ष, भूपेन्द्र पुत्र उदयवीर सिंह निवासी खुर्जा जिला बुलंदशहर उम 30 वर्ष का नाम शामिल है.
Noida Accident: मौके पर पहुंची पुलिस
हालांकि, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, कुछ देर के लिए ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर यातायात बाधित हो गया.
इसे भी पढ़े:-Weather Today: उत्तर भारत में ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, चार दिन और रहेगा सर्दी का सितम, IMD का अलर्ट जारी