RBI MPC: भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति मुंबई में मंगलवार को शुरू हुई तीन दिवसीय बैठक के बाद आज यानी 8 फरवरी को रेपो दरों पर अपने फैसले का खुलसा किया. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने 2024 की पहली मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि कमेटी ने पॉलिसी दरों में किसी तरह के बदलाव न करने पर सहमति जताई है. यानी ब्याज दरों में किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
बता दें कि कोई बदलाव न होने के कारण रेपो रेट 6.50 प्रतिशत बरकार रखी गई है. इसके अलावा आरबीआई गवर्नर ने कहा कि आगामी वित्त वर्ष 2024-25 में देश की जीडीपी ग्रोथ में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर दो महीने में मॉनिटरी पॉलिसी पर तीन दिवसीय बैठक करता है, जिसमें रेपों रेट के साथ ही कई अहम फैसले लिए जाते है.
RBI MPC: MSF रेट और बैंक रेट 6.75 प्रतिशत पर स्थिर
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने क्रेडिट पॉलिसी फैसले का ऐलान करते हुए कहा कि समिति के 6 में से 5 मेंबर्स ने दरों में बदलाव नहीं करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही रिवर्स रेपो रेट को भी 3.35 फीसदी पर बरकरार रखने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा MSF रेट और बैंक रेट 6.75 प्रतिशत पर स्थिर रखने का फैसला लिया गया है. वहीं, SDF भी 6.25 फीसदी पर स्थिर रहेगी.
RBI MPC: जीडीपी में ग्रोथ की संभावना
शक्तिकांत दास ने एमपीसी बैठक में लिये गए फैसलों का ऐलान करते हुए कहा कि रबी फसलों की बुआई में प्रगति देखने को मिली है. इसके अलावा आगामी वित्त वर्ष में रिटेल महंगाई दर 4.5 फीसदी रहने का संभावना है. वर्तमान वित्त वर्ष 2024 में रिटल महंगाई का अनुमान 5.4 फीसदी है. जबकि वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में रिटेल महंगाई दर 4,7 फीसदी हो सकता है.
RBI MPC: आरबीआई गवर्नर के एलान की प्रमुख बातें
- वित्त वर्ष 2024 में महंगाई दर में कमी आने की उम्मीद.
- खाद्य कीमतों में कमी का महंगाई पर होगा प्रभाव.
- एमपीसी का महंगाई दर 5% लक्ष्य
- FY25 में भी विकास की दर बरकरार रहेगी
- ब्याज दरों में नहीं कोई बदलाव
- रेपो रेट 6.5% पर बरकरार
- FY25 के लिए महंगाई दर 4.5% रहने का ऐलान
- FY24 में महंगाई दर का अनुमान 5.4% पर बरकरार
- रुपये में स्थिरता भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूती के संकेत
- FY25 में जीडीपी ग्रोथ 7% रहने का अनुमान