Hindu New Year: इस दिन से हो रही हिंदू नववर्ष की शुरुआत, जानिए क्‍यों ये तिथि है खास

Hindu New Year: अंग्रेजी कैलेंडर और पश्चिमी मान्यताओं के अनुसार, हर साल 1 जनवरी को नववर्ष मनाया जाता है, इसी दिन से नए साल की शुरुआत होती है. वहीं, बात करें हिंदी कैलेंडर की तो इसके अनुसार, नए साल की शुरुआत चैत्र माह के शुक्‍ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से मानी जाती है. हिन्‍दू धर्म में इस दिन का विशेष महत्‍व होता है. दरअसल, इस दिन नया साल मनाने के पीछे कई पौराणिक कथाएं भी है. ऐसे में चलिए जानते है चैत्रमाह की प्रतिपदा तिथि के दिन नववर्ष मनाने के कथाओं के बारे में… 

Hindu New Year: हिंदू नववर्ष का शुभारंभ

हिंदी कैलेंडर के मुताबिक, हिंदू नववर्ष की शुभारंभ चैत्र माह के शुक्‍ल पक्ष की प्रतिपदा से मानी जाती है. ऐसे में साल 2024 में हिंदू नववर्ष की शुरुआत विक्रम संवत 2081, 09 अप्रैल मंगलवार के दिन से हो रही है. इसके साथ ही इस दिन से चैत्र नवरात्र भी प्रारंभ हो रहे हैं, जिसमें आदि शक्ति के नौ रूपों की पूजा करने का विधान है.

Hindu New Year: हिंदू नववर्ष का महत्व

चैत्र मासि जगत ब्रह्मा संसर्ज प्रथमेऽहनि,

शुक्ल पक्षे समग्रेतु तदा सूर्योदय सति।।

ब्रह्मांण पुराण के इस श्लोक के मुताबिक, सृष्टि की रचना अनुसार, भगवान विष्णु ने सृष्टि की रचना का कार्य ब्रह्मा जी को सौंपा. कहा जाता है कि ब्रह्मा जी ने जब सृष्टि की रचना की थी उस दिन चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि थी. यही वजह है कि हिंदू धर्म में इस तिथि को बेहद शुभ माना जाता है.

इसके अलावा, इस तिथि पर धार्मिक कार्य करने का भी विशेष महत्व है. हालांकि यह तिथि इसलिए भी खास हो जाती है क्‍योंकि इसी तिथि से चैत्र नवरात्र की भी शुरुआत होती है. कहा जाता है कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी तिथि पर आदिशक्ति प्रकट हुई थी.

Hindu New Year: हिंदी महीनों के नाम

  1. चैत्र
  2. वैशाख
  3. ज्येष्ठ
  4. आषाढ़
  5. श्रावण
  6. भाद्रपद
  7. अश्विन
  8. कार्तिक
  9. मार्गशीर्ष
  10. पौष
  11. माघ
  12. फाल्गुन

इसे भी पढ़े:- Lunar Eclipse 2024: 100 साल बाद होली पर चंद्र ग्रहण का साया, करें ये अचूक उपाय, पूरी होगी मनोकामना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *