Delhi news: आम आदमी पार्टी की मुश्किलें दिनप्रति दिन बढ़ती ही जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित पार्टी के तमाम बड़े नेताओं की गिरफ्तारी के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी के एक अन्य विधायक पर शिकंजा कसा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम आप विधायक गुलाब सिंह के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि गुलाब सिंह के ठिकानों पर किस मामले में छापेमारी चल रही है.
Delhi news: घर के अंदर और बाहर आने-जाने की मनाही
दरअसल, सीएम अरविंद केजरीवाल को रिमांड पर लेने के अगले ही दिन ईडी घुमनहेड़ा गांव स्थित मटियाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक गुलाब सिंह के घर पर छापेमारी की. इस दौरान ईडी गुलाब सिंह यादव के घर में छापेमारी कर रही है और बाहर पुलिस तैनात है. घुमनहेड़ा गांव के लोगों का कहना है कि इस बीच न किसी को अंदर जाने दिया जा रहा है और न ही बाहर आने दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़े:- Elvish Yadav को कोर्ट से मिली जमानत, रेव पार्टी में सांपों के जहर की तस्करी से जुड़ा है मामला