SAIL Recruitment 2024: नौकरी की तलाश में इधर उधर भटक रहे युवाओं के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) में जॉब पाने का सुनहरा मौका है. यदि आप भी SAIL में काम करने के इच्छुक हैं, तो आपके लिए SAIL ने बोकारो स्टील प्लांट और झारखंड माइंस में एग्जीक्यूटिव और नॉन एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्तियां निकाली है.
ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य हैं, वे सेल की आधिकारिक वेबसाइट sail.co.in पर जाकर अपना आवेदन फॅार्म भरकर सबमिट कर सकते है. बता दें कि इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो कि 7 मई तक चलेगी.
SAIL Recruitment 2024: 108 पदों पर होगी भर्ती
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के इस भर्ती के माध्यम से कुल 108 खाली पदों पर योग्य उम्मीद्वारों की नियुक्ति की जाएगी. ऐसे में जिन लोगों ने अभी तक अपना आवेदन नहीं किया है, वे 7 मई तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं.
इन पदों पर हो रही बहाली
एक्जीक्यूटिव के लिए पदों की संख्या:- 27 पद
नॉन एक्जीक्यूटिव के लिए पदों की संख्या:- 81 पद
SAIL Recruitment 2024: क्या है योग्यता
जो भी अभ्यर्थी सेल के इन पदों पर आवेदन करना चाहते है, तो उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए. तभी वे इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.
इसे भी पढ़े:- Railways: पूर्वोत्तर रेलवे का बड़ा जंक्शन बनेगा भोजीपुरा, सभी दिशाओं के लिए मिलेंगी ट्रेनें