JEECUP Exam 2024: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा जेईईसीयूपी 2024 के लिए आज, 10 मई को एग्जाम डेट जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं. वहीं आज, यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख है. जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक पंजीकरण नहीं किया है, वह अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. चलिए जानते हैं कि यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा का आयोजन कब तक किया जाएगा.
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश की ओर से जारी आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक यूपी संयुक्त पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 13 जून से 20 जून तक आयोजित किया जाएगा. एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किया गया है. जल्द ही हॉल टिकट जारी किया जाएगा. पहले जेईईसीयूपी 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 29 फरवरी थी, जिसे 10 मई तक के आगे बढ़ाया था. वहीं आवेदन करने के बाद रजिस्टर्ड अभ्यर्थी 11 से 12 मई तक अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं.
क्या है परीक्षा पैटर्न?
एग्जाम में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. समय 2.30 घंटे का रहेगा. कैडिडेट्स को इस बात का ध्यान रखा होगा कि प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार नंबर दिए जाएंगे और गलत उत्तर के लिए एक नंबर काटेंगे.
ये भी पढ़ें :- UP: चित्रकूट में बनेगा डिफेंस कॉरिडोर, जांच के बाद पर्यावरण मंत्रालय ने दी हरी झंडी