Delhi Bomb Threat: दिल्ली में एक बार फिर अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने इस बार भी पुराने पैटर्न को दोहराते हुए ईमेल के जरिए धमकी भेजा है. मिली जानकारी के अनुसार, ये धमकी भरा ईमेल बुराड़ी सरकारी अस्पताल और मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल को मिला है. मौके पर तलाशी अभियानी जारी है.
मौके पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम
अस्पतालों के शिकायत पर मौके पर पुलिस के अलावा दमकल विभाग और तमाम सिविक एजेंसियां, बम और डॉग स्क्वायड पहुंच गए हैं. अस्पताल में तलाशी अभियान चल रहा है. हालांकि अभी तक अस्पताल के परिसर से कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है.
इससे पहले स्कूलों को मिली थी धमकी
मालूम हो कि इससे पहले एक मई को सुबह 223 स्कूलों में बम रखे होने के ई-मेल मिले थे. ईमेल में लिखा गया था कि हमारे हाथों में जो लोहा है, वह हमारे दिलों को गले लगाता है. इंशाअल्लाह, हम इन्हें हवा में उड़ाकर तुम्हारे शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे. वहीं 30 अप्रैल को गीता कॉलोनी स्थित चाचा नेहरू अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.
ये भी पढ़ें :- Varanasi: सीएम योगी ने बाबा काशी विश्वनाथ का किया जलाभिषेक, काल भैरव का लिया आशीर्वाद