PM Modi in Bihar: पीएम मोदी के बिहार के दो दिवसीय दौरे का आज दूसरा दिन है. इसी दौरान वो पटना के तख्त श्री हरमंदिर जी साहिब गुरुद्वारे पहुंचे. जहां उन्होंने काउंटर से प्रसाद लेकर दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के दरबार में मत्था टेका.
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने देश की तरक्की और खुशहाली को लेकर गुरु महाराज से प्रार्थना की. इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव में एनडीए की शानदार जीत को लेकर भी दुआएं मांगी.
वहीं, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिरोपा भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने गुरु महाराज से जुड़ी हुई स्मृतियों का दर्शन करने के साथ ही उसके बारे में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों से विशेष जानकारी भी प्राप्त की.
सिर पर भगवा पगड़ी बांधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के लंगर हॉल भी गए, जहां उन्होंने लंगर तैयार किया, रोटियां बेली साथ ही सिख संगतो के बीच लंगर भी परोसा.
इसे भी पढ़े:- Varanasi: पीएम मोदी नामाकंन से पहले करेंगे भव्य रोड शो, 4 घंटे में तय होगा महामना से महादेव तक का सफर