Lok Sabha Election: इस समय देश में लोक सभा चुनाव का दौर चल रहा है. 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक कुल सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के चार चरणों की वोटिंग हो चुकी है, जबकि पांचवें चरण का मतदान 20 मई को होना है. ऐसे में छठें चरण में होने वाले चुनाव के प्रचार के लिए गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जौनपुर आने वाले है.
बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह से लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगने के लिए यूपी के दौरे पर रहेंगे. वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव फूलपुर और इलाहाबाद सीट पर चुनावी जनसभा करेंगे. साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती मऊ में जनसभा को संबोधित करेंगी.
यूपी में गृहमंत्री शाह, सीएम योगी और सीएम यादव
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 19 मई यानी आज प्रयागराज और जौनपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, गृहमंत्री शाह दोपहर 12 बजे प्रयागराज के सोरांव में आयोजित इलाहाबाद लोकसभा की जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे जौनपुर के मड़ियाहूं में रामलीला ग्राउंड पक्का तालाब में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को आजमगढ़, जौनपुर, प्रतापगढ़ और प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे. इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी गाजीपुर और बलिया दौरे पर रहेंगे.
Lok Sabha Election: 20 मई को इन सीटों पर होगा मतदान
बता दें कि 20 मई को पांचवे चरण के मतदान में कुल 49 सीटों पर चुनाव होगा. जिसमें उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार की 5, ओडिशा की 5, झारखंड की 3, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की 1-1 सीट शामिल है.
इसे भी पढ़े:- Agra: जूता कारोबारियों पर आईटी की छापेमारी, बरामद हुई रकम गिनते-गिनते थके अधिकारी