Lok Sabha Chunav 2024: इन दिनों बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में दिग्गजों का जमावड़ा लगा है. ऐसे में ही गुरुवार को भी काशी विश्वनाथ धाम में दिग्गजों के दर्शन-पूजन का सिलसिला जारी रहा. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेका.
वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा का आशीर्वाद लेने के बाद परिसर में फोटो भी खिंचवाई.
सभी दिग्गज एक एक कर मंदिर पहुंचे और विधि-विधान से बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया. साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण भी किया.
इन दिनों भीषण गर्मी होने के बावजूद भी बाबा विश्वनाथ के धाम में काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, धाम के परिसर में अमित शाह को देख लोग उत्साहित हो उठे. इस पर उन्होंने श्रद्धालुओं का हाथ उठाकर अभिवादन भी किया.
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बाबा विश्वनाथ दरबार में देख श्रद्धालु ने उनसे हाथ मिलाने के लिए बढ़ाया तो गृहमंत्री ने भी स्वागत करते हुए हाथ मिलाया और उनका हाल पूछा.
दरअसल, लोकसभा चुनाव के छह चरणों का मतदान हो चुका है, जबकि सातवें चरण का मतदान एक जून को होना है. ऐसे में पूर्वांचल के वोटरों को साधने के लिए बडे़ नेताओं की सभा और रैली का सिलसिला जारी है. हालांकि आज चुनाव के आखिरी चरण के लिए प्रचार प्रसार बंद हो जाएगा. इससे पहले गृहमंत्री समेत कई दिग्गज काशी विश्वनाथ दरबार में पहुंच कर आशीर्वाद लिया.
इसे भी पढ़ें:- Lok Sabha Chunav 2024:आज शाम थम जाएगा चुनाव के अंतिम चरण का प्रचार प्रसार, इन 8 राज्यों के 57 सीटों पर होगा मतदान