UP Lok Sabha Chunav Result: कहीं भिड़े कार्यकर्ता तो कहीं उड़े गुलाल, जानिए दोपहर तक के यूपी के सीटों का रूझान

UP Lok Sabha Election Results live: लोकतंत्र के महापर्व में आज का दिन काफी महत्‍वपूर्ण है. आज देश की 543 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान के नतीजे सामने आने वाले है. तमाम बहस, दावों और शंकाओं के बीच देश और प्रदेश की सियासी तस्वीर कैसी रहने वाली है, इसका फैसला होने में महज कुछ ही घंटो का समय शेष है. इसके साथ ही यूपी के 8.77 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने अगले पांच साल के लिए किसे अपना जनप्रतिनिधि चुना है इससे भी पर्दा उठ जाएगा.

आपको बता दें कि प्रदेश में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में 81 मतगणना केंद्रों पर मतों की गिनती सुबह आठ बजे से ही शुरू हो गई. वहीं, अब इसें परिणामों के रुझान भी सामने आने शुरू हो गए है. ऐसे में यूपी की 10 ऐसी हाई प्रोफाइल सीटें है जहां कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.

UP Lok Sabha: लखनऊ में भिड़े भाजपा-सपा के कार्यकर्ता

इसी दौरान राजधानी लखनऊ में भाजपा और सपा के कार्यकर्ता भिड़ गए. रमाबाई अंबेडकर मतगणना स्थल के बाहर कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभाला और इसके जांच में जुटी हुई है. 

UP Lok Sabha: वाराणसी में जीत से पहले जश्न

वहीं, वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम मोदी की जीत से आश्वस्त कार्यकर्ताओं ने गुलाल उड़ाकर और ढोड़ नगाड़े की थाम पर डांस कर जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है. शहर के नई सड़क स्थित गीता मंदिर गेट के पास भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर गुलाल उड़ाए. बता दें कि यहां से भाजपा के अरुण सागर 18061, सपा की ज्योत्सना गौंड 10541 जबकि बसपा के दोदराम वर्मा के 2050 वोटों के साथ आगे बढ़ रहे है.

13 सीटें ऐसी सीटें जहां 5 हजार से कम का अंतर

बता दें कि इस समय 13 सीटें ऐसी हैं जहां अंतर 5 हजार वोटों से भी कम है. इनमें से सपा के 5 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस के एक प्रत्याशी 5 हजार वोटों से कम के अंतर से आगे हैं, वहीं, बाकी 7 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार आगे हैं. वहीं, 23 सीटें ऐसी हैं जहां अंतर 10 हजार वोटों से भी कम का अंतर है.

इसे भी पढ़ें:- यूपी के दो युवाओं का कमाल! नतीजों का बेसब्री से इंतजार, जानिए यूपी के इन 10 हाई प्रोफाइल सीटों पर क्‍या है रूझान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *