Delhi LS Poll Result 2024: आज लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है. चुनावी रुझानों में इंडी गठबंधन एनडीए को कड़ी टक्कर दे रही है. देश की राजधानी दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटों की गिनती जारी है. दिल्ली में मतगणना को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं किस सीट पर क्या स्थिति है.
नई दिल्ली और चांदनी चौक सीट पर भाजपा आगे
दिल्ली की नई दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज आगे हैं. बांसुरी स्वराज 32226 वोट से आगे चल रही हैं. वहीं 35357 वोट से भाजपा के प्रवीण खंडेलवाल आगे हैं.
दिल्ली के लोगों ने नोटा भी दबाया
दिल्ली की सभी सातों सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. वहीं चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 2669 मतदातों ने नोटा का बटन दबाया है.
उत्तर पश्चिमी सीट से बीजेपी आगे
उत्तर पश्चिमी दिल्ली में बीजेपी 119253 वोट से आगे है.
चांदनी चौक सीट पर भाजपा की बढ़त बढ़ती जा रही
बीजेपी प्रवीण खंडेलवाल- 243995
कांग्रेस जेपी अग्रवाल- 210088
बढ़त- 33907
80 हजार वोट से आगे मनोज तिवारी
उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी 80 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
रामबीर सिंह बिधुड़ी 66007 वोट से आगे
दक्षिण दिल्ली सीट पर 8 लाख वोट गिने जा चुके हैं। भाजपा के रामबीर सिंह बिधुड़ी आगे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- UP Lok Sabha Chunav Result: कहीं भिड़े कार्यकर्ता तो कहीं उड़े गुलाल, जानिए दोपहर तक के यूपी के सीटों का रूझान