Aaj Ka Rashifal: सिंह और कन्या राशिवालों की पद प्रतिष्ठा में होगी वृद्धि, पढ़ें आज का दैनिक राशिफल

11 June 2024 ka Rashifal: वैदिक शास्‍त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्‍वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 11 जून को ज्‍येष्‍ठ माह के शुक्‍ल पक्ष की पंचमी तिथि और मंगलवार का दिन है. इस दिन आश्लेषा नक्षत्र और व्याघात योग का संयोग रहने वाला है. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.

11 June 2024 Ka Rashifal : जानिए सभी राशियों के आज का हाल

मेष राशि

आज आपके कला कौशल में सुधार होगा. आप संतानों को संस्कारों और परंपराओं का पाठ पढ़ाएंगे. परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर आप कुछ पुरानी यादों को ताजा करेंगे. छुटपुट लाभ के अवसरों को हाथ से जाने ना दें. व्यक्तिगत विषयों में आप आगे रहेंगे. आपको अपने किसी प्रियजन से कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है.

वृषभ राशि

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. कारोबार में आपको सोच समझ कर काम को आगे बढ़ना होगा. किसी भी काम को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं. अपने घरेलू मामलों को किसी बाहरी व्यक्ति के सामने उजागर न करें. परिवार में  सदस्यों में कोई लड़ाई झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

मिथुन राशि

आज आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होने वाली है. आपके सरकारी प्रयास बेहतर रहेंगे. आपको बंधु बंधुत्वों का पूरा लाभ मिलेगा. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती हैं. आपको अपने किसी विरोधी की कोई बात बुरी लग सकती है. सरकारी कामों में आपको बिल्कुल ढील नहीं देनी है.

कर्क राशि

आज का दिन आपके लिए सामान्‍य रहने वाला है. आपको अपने पारिवारिक रिश्तों में आपसी समझदारी से चलाना बेहतर रहेगा. व्यापार में बदलाव करना आपके लिए समस्या बढ़ा सकता है. विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जिससे आपका ध्यान इधर-उधर भटक सकता है.

सिंह राशि

आज आपके सुख व समृद्धि में वृद्धि होने वाली है. आप अपने परिवार के सदस्यों के मन में चल रही बातों को जानने का मौका मिलेगा. आपके आसपास रहने वाले कुछ शत्रुओं से आपको सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि वह मित्र के रूप में आपके शत्रु हो सकते हैं. आपका कोई पुराना लेन देन  आपके लिए समस्या बन सकता है.

कन्या राशि

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आप अपने खर्चो पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें. आज सभी क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे. अपनी सोच में सकारात्मकता बनाए रखें और अपने कामों को कल पर टालने से बचे. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती है. 

तुला राशि

आज आपका दिन उन्नतिदायक रहेगा. अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में जुटे रहेंगे. काम में तेजी से प्रगति करने के लिए प्रयासों पर ध्यान दें. दूसरों की बातों से मूर्ख न बनें. अनचाही सलाह बाद में परेशानी का कारण बनेगी. आप अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत रखेंगे. किसी कानूनी मामले में फैसला आपके पक्ष में हो सकता है.

वृश्चिक राशि

आज का दिन आपके लिए उलझा हुआ रहेगा. आपको शासन सत्ता का पूरा सहयोग मिलेगा. व्यावसायिक परिवर्तनों में सावधानी बरतें. आपका बच्चा किसी बात को लेकर आपसे नाराज हो सकता है. पैतृक संपत्ति का सौदा बहुत ही देखभाल कर करें. माता जी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है.

धनु राशि

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. आपको अपने बड़ों से समर्थन और प्रोत्साहन मिलेगा. दीर्घकालिक योजना को गति मिलेगी. विद्यार्थी आज अपनी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे आप प्रसन्न रहेंगे. किसी अजनबी की बातों का असर अपने ऊपर न होने दें.

मकर राशि

आज आपको अपनी बुद्धिमत्ता और सोच को प्रदर्शित करना होगा. आप भावनात्मक रूप से सबसे आगे रहेंगे. आप किसी जोखिम भरे काम में हाथ डाल सकते हैं, जिसमें आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आप सभी सरकारी कार्यक्रमों का पूरा लाभ उठा सकते हैं. आपकी नेतृत्व क्षमता में निखार आएगा.

कुंभ राशि

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. आपका वैवाहिक जीवन सुखी रहेगा. अपने परिवार को समय देंगे और सभी का सम्मान करेंगे. प्रमोशन के कारण परिवार के किसी सदस्य को स्थान परिवर्तन करना पड़ सकता है. पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे और आप सभी को साथ लेकर चल पाएंगे. आप साझेदारी में काम शुरू कर सकते हैं.

मीन राशि

आज का दिन आपके लिए सामान्‍य रहने वाला है. आप काम में बेहतर परिणाम प्राप्त करेंगे. आस-पास के लोगों का विश्वास हासिल करना आसान होगा. आपके मन में प्रेम और सहयोग की भावना बनी रहेगी. व्यापार में सामंजस्य बनाकर रखना होगा. कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. किसी से पैसा उधार लेने से बचें, वरना बाद में दिक्कत आ सकती है.

इसे भी पढ़े:-   Tips for Negative Energy: अपने घर में नकारात्मकता की ऐसे करें पहचान, जानिए इससे मुक्ति पाने के उपाए

 (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्‍न मान्‍यताओं/धर्मग्रन्‍थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्‍वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *