Weather: दक्षिण पश्चिम में जल्द ही मानसून दस्तक देने वाला है, लेकिन उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत को अभी भीषण गर्मी से कोई राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. आलम ये है कि कई इलाकों में पारा 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, अभी पांच दिन और प्रचंड गर्मी सताने वाली है. उसके बाद कुछ क्षेत्रों में मानसून पूर्व बारिश का अनुमान है.
आईएमडी ने सोमवार को कहा कि उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में अगले पांच दिनों के दौरान लू से भीषण लू चलने की संभावना है. ऐसे में जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के गंगा तट वाले कुछ हिस्से भीषण लू से बुरी तरह प्रभावित हो सकते हैं. इतना ही नहीं प्रचंड गर्मी अपने साथ कई बीमारियां भी ला रही है, जिसकी चपेट में आने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.
Weather: लू का ऑरेंज अलर्ट
वहीं, राजधानी में एक बार फिर लू का दौर शुरू हो गया है. आसमान से आग बरस रही है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार के लिए लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शाम के समय धूल भरी आंधी के साथ तेज सतही हवाएं 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चल सकती हैं. ऐसे में अधिकतम तापमान 45 पार पहुंचने की आशंका है.
Weather: कल गुजरात पहुंच सकता है मानसून
इसके अलावा, आईएमडी की माने तो दक्षिण पश्चिम मासून के 12 जून तक गुजरात पहुंचने का अनुमान है. मौसमम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अगले 48 घंटे के अंदर दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों तक मानसून पहुंच सकता है. जिसके प्रभाव से इस क्षेत्र में मंगलवार को गरज के साथ बारिश हो सकती है.
इसे भी पढें:-