Aaj Ka Rashifal: आज किसे मिलेगा भाग्‍य का साथ और किसे होना पड़ेगा निराश, जानिए सभी राशियों का हाल

8 August 2024 ka Rashifal: वैदिक शास्‍त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्‍वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 8 अगस्‍त को सावन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि और गुरुवार का दिन है. इस दिन  उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र और शिव योग का संयोग रहने वाला है. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.

8 August 2024 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल

मेष

आज आप परोपकार के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. कार्यक्षेत्र में आप इस समय कोई बदलाव न करें, इससे आपको नुकसान हो सकता है. आपके परिवार में किसी सदस्य की सेहत में गिरावट रहने के कारण आप परेशान रहेंगे. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस बनाएंगे, जिससे उनको अपने विषयों को समझने में आसानी होगी.

वृषभ

आज आपको तरक्की के नए मार्ग प्रशस्‍त होगा. घर किसी मांगलिक कार्यक्रम को लेकर चर्चा हो सकती है. पारिवार में समस्याओं को लेकर अनबन दूर होगी. आपको संतान के भविष्य की किसी बात को लेकर चिंता हो सकती है, इसलिए आप कुछ नए इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. आपको कार्यक्षेत्र में कामों को लेकर कोई खुशखबरी मिल सकती है.

मिथुन

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होगी. आप कार्यक्षेत्र में अच्छा लाभ उठाएंगे. आपको अपने कामों में सजग रहने की आवश्यकता है. आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें. आपकी कार्य क्षमता बढ़ेंगी, जिसे देखकर अधिकारी भी प्रसन्न रहेंगे और आप अपनी मेहनत से अच्छा मुकाम हासिल करेंगे.

कर्क

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आपका लंबे समय से कहीं फंसा हुआ धन आपको वापस मिल सकता है. राजनीति में कार्यरत लोगों को कोई पुरस्कार मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा. आपको किसी काम को लेकर जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचना होगा.

सिंह  

आज आपको आलस्य त्याग कर आगे बढ़ना होगा. आप अपने आसपास रह रहे लोगों से किसी जरूरी काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं. आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी. आपको किसी काम को लेकर यदि कोई गलतफहमी चल रही है, तो आप उसे परिवार में किसी सदस्य के सामने मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करें.

कन्या

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. भावुकता में आकर आप कोई निर्णय न लें, इससे बाद में आपको समस्या होगी. जीवनसाथी आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेंगे. आपके परिवार का कोई सदस्य आपसे लंबे समय बाद मेल मुलाकात करने आ सकता है. आपको अपनी शारीरिक समस्याओं को नजरअंदाज करने से बचना होगा.

तुला

आज आपके आय में वृद्धि होगी. आपका लाभ की योजनाओं पर पूरा ध्यान रहेगा. आप अपनी वाणी की सौम्यता से लोगों को आपकी तरफ आकर्षित करेंगे, जिससे आपके मित्रों के संख्या में इजाफा होगा. आपको अपनी किसी जिम्मेदारी में ढील देने से बचना होगा. संतान की पढ़ाई को लेकर आपको कोई चिंता सता सकती है.

वृश्चिक

आज का दिन नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है. आपको किसी पैतृक संपत्ति के मिलने की संभावना है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगी. आप किसी के कहने में आकर कोई निवेश करने से बचें. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे. आप लेनदेन से संबंधित किसी मामले में सावधान रहें.

धनु

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आपका कहीं फंसा हुआ धन आपको वापस मिल सकता है. कोई कानूनी मामला आज सुलझ सकता है. आप अपनी सुख सुविधाओं की चीजों पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे. आपको किसी बड़े इन्वेस्टमेंट करने का मौका मिलेगा. किसी अजनबी पर आप बहुत ही सोच विचारकर भरोसा करें.

मकर

आज आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता मिलेगी. नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकती है. आपको वाहनों का प्रयोग बहुत ही सावधान रहकर करना होगा. आपका फंसा हुआ धन आपको प्राप्त हो सकता है. पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा.

कुंभ

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में किसी काम के दबाव में आने से बचना होगा. आपको किसी नई संपत्ति की खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा. किसी के कहने में आकर कोई लेनदेन ना करें, इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है. आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी.

मीन

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर काम का दबाव अधिक रहेगा. किसी बात को लेकर चल रही टेंशन बढ़ सकती है. वैवाहिक जीवन में आपको तालमेल बैठाना होगा. संतान को तरक्की करते देख आपको खुशी होगी. आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहना होगा. 

इसे भी पढ़े:-   UP Police Constable Exam: 67 जिले में 1174 परीक्षा केंद्रों पर होगी यूपी पुलिस की परीक्षा, आयोग ने परिक्षार्थियों के लिए जारी की गाइडलाइन

 (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्‍न मान्‍यताओं/धर्मग्रन्‍थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्‍वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *