Delhi NCR Weather: आज सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली. दिल्ली में तेज बारिश होने से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से थोडी रहत मिली, वहीं जगह जगह पर जलभराव होने से लोगों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर लबालब पानी होने से कई इलाकों में जाम लग गया.
आज भी हल्की बारिश होने की संभावना
वहीं, मौसम विभाग की ओर से आज भी हल्की ने बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि हल्की बारिश के साथ ही आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. इस दौरान अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
एलिवेटेड रोड पर लगी वाहनों की लंबी कतार
मौसम विभाग ने बुधवार व बृहस्पतिवार को तेज बारिश होने के संकेत दिए हैं. हालांकि मंगलवार की सुबह बारिश होने के कारण गह-जगह जल भराव हो गया है. इस वजह से करहेड़ा रोटरी से यूपी गेट की तरफ जाने वाले एलिवेटेड रोड पर वाहनों की लंबी कतार से जाम लग गया.
इसे भी पढें:-Varanasi: श्रावण मास में 53.84 लाख से अधिक भक्तों ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन, श्रद्धालुओं के ऊपर की गई पुष्पवर्षा