Kailash Gehlot: कैलाश गहलोत ने थामा BJP का दामन, आम आदमी पार्टी पर लगाए ये आरोप

Kailash Gehlot: रविवार को आम आदमी पार्टी और मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले नेता कैलाश गहलोत ने सोमवार को बीजेपी ज्वाइन कर ली है. बता दें कि बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर और बैजयंत पांडा ने कैलाश गहलौत को बीजेपी ज्वाइन कराई है.

क्या बोले कैलाश गहलोत?

इस दौरान कैलाश गहलोत ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) को छोड़ना आसान नहीं था, क्‍योंकि उसके हालात ठीक नहीं हैं. पार्टी में आत्मविश्वास टूट गया था. इसके साथ ही उन्‍होंने ED और CBI के दबाव वाली बात गलत बताया है. कैलाश ने कहा कि मैं किसी के दबाव में कोई फैसला नहीं लेता हूं. हर मामले में केंद्र से टकराव गलत है.

रविवार को छोड़ा था AAP का साथ

बता दें कि रविवार को कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी की सदस्‍यता और अपने पद देनों से इस्तीफा दे दिया था, जिसे सीएम आतिशी ने स्वीकार भी कर लिया था. इस दौरान कैलाश ने आम आदमी पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्‍होंने कहा कि केंद्र से लड़ाई वक्त की बर्बादी है. आम आदमी पार्टी सिर्फ राजनीतिक एजेंडे के लिए लड़ रही है. वो जनता को मुद्दे नहीं उठा रही है. वो दिल्ली की बुनियादी जरूरतें भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं.

इसे भी पढें:-Petrol Diesel Price: अपडेट हो गए डीजल-पेट्रोल के दाम, जानिए क्‍या है आपके शहर में ईंधन का भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *