UP: मानवता को बचाने के लिए सनातन धर्म रखना होगा सुरक्षित,  अयोध्या में बोले सीएम योगी

UP: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया. इसके बाद उन्‍होंने रामलला के दर्शन किया और फिर धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने के लिए अशर्फी भवन पहुंचे, जहां उन्‍होंने मंडप में आयोजित पंच नारायण महायज्ञ में आहुति अर्पित की. इस मौके पर सीएम ने कहा कि श्रीहरि की कृपा से यह सृष्टि संचालित है. अयोध्या धाम त्रेतायुग की अवधारणा को जिंदा कर रहा है. विश्व मानवता को बचाना है तो सनातन धर्म को सुरक्षित रखना होगा. 

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि विरासत को विस्मृत कर हम भौतिक विकास को नहीं बनाए रख सकते. उन्‍होंने कहा कि विरासत और भौतिक विकास का समन्वय होना चाहिए. भारत की परंपरा इष्ट देवों, धर्म स्थलों, मान बिंदुओं से है. इन मूल्यों को याद कर आगे बढ़ेंगे तो भारत बना रहेगा. पीएम मोदी के नेतृत्व में नया भारत विकसित भारत के रूप में आगे बढ़ रहा है. 

सनातन धर्म ने सभी को दिया शरण

सीएम योगी ने आगे कहा कि विश्व में मानवता को बचाना है तो सनातन धर्म को सुरक्षित रखना होगा. सनातन धर्म सुरक्षित है तो सब सुरक्षित हैं. कोई मत, मजहब नहीं है. इसमें सबके कल्याण की बात की गई हो. उन्‍होंने कहा कि सनातन धर्म में वसुदेव कुटुंबकम की बात कही गई है. दुनिया के हर जाति, मत, मजहब, संप्रदाय के लोगों को विपत्ति के समय सनातन धर्म ने शरण दिया. मगर आज दुनिया में हिंदुओं के साथ क्या हो रहा है? बांग्लादेश में क्या हो रहा है? वो हम सभी देख रहे है. इससे पहले पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान में क्‍या हुआ हमने वो भी देखा है.

सनातन धर्म ही राष्ट्रीय धर्म

उन्‍होंने कहा कि कभी काशी विश्वनाथ तो कभी राम जन्मभूमि, मथुरा, संभल, हरिहर भूमि तो कभी भोज में मंदिरों को नष्ट किया जाता है, तोड़ा जाता है, अपवित्र किया जाता है, लेकिन जिन्‍होंने मंदिरों को अपवित्र किया है, उनके कुल वंश नष्ट हुए है. दुनिया के अंदर विश्व शांति की स्थापना करना है तो सनातन धर्म ही कर सकता है. भारत के अंदर सनातन धर्म ही राष्ट्रीय धर्म है. इसकी रक्षा संरक्षण के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा.

इसे भी पढें:- Om Prakash Chautala: नहीं रहें हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला, गुरुग्राम मेदांता में ली आखिरी सांस


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *