21 Decmber 2024 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों–नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 21 दिसंबर को पौष माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि और शनिवार का दिन है. इस दिन पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र और प्रीति योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
21 Decmber 2024 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है. आपको किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा. आपको अपने जीवनसाथी की सेहत पर पूरा ध्यान दे. किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखाना बापके लिए भारी पड़ सकता है. आपको नौकरी से संबंधित कोई खुशखबरी मिल सकती है.
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है. आप जीवन साथी को कहीं डिनर डेट पर लेकर जा सकते हैं. परिवार में सदस्यों में आपसी सांमाजस्य बना रहेगा. आपको अपने खर्च करने की आदतों पर ध्यान देना होगा. जीवनसाथी के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकती है. आपको काम को लेकर अचानक किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है. आपको किसी पैतृक संपत्ति के मिलने से खुशी होगी. आपको किसी प्रॉपर्टी से अच्छा लाभ मिलने की संभावना है. आप किसी काम को लेकर दिल की जगह दिमाग से सोचें, तब आपके उस काम को पूरे होने में कोई समस्या नहीं आएगी. आपने किसी को धन उधार दिया था, तो उसके भी मिलने की संभावना है.
कर्क राशि
आज आपकी पद व प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आप किसी सामाजिक का आयोजन में संबंधित हो सकते हैं. आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा. आपको शीघ्रता भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा. आप किसी काम को लेकर दूसरों का डिपेंड ना रहे. कार्य क्षेत्र में आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है, लेकिन आपको अपने कामों को करने में कुछ कठिनाइयां हो सकती है.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है. बिजनेस में चार चांद लगेंगे, क्योंकि आपकी योजनाएं फलीभूत होगी. परिवार में मान सम्मान बढ़ेगा. वरिष्ठ सदस्य आपको काम को लेकर कोई सलाह दे सकते हैं. किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी. विद्यार्थी यदि किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे, तो उसमें उन्हें जीत अवश्य मिलेगी.
कन्या राशि
आज आपको अपने खर्चों पर ध्यान देना होगा. किसी काम को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं. आपसे कामो में कोई गड़बड़ी हो सकती है. आपकी संतान की सेहत पर आपको पूरा ध्यान देना होगा. किसी नए काम की शुरुआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा. आपकी पद व प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आपके खर्च बढ़ने से आपको टेंशन होगी.
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा. आप अपने मित्रों के साथ किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी रुचि खूब रहेगी. आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी. आपको अपने किसी काम को लेकर यदि कोई टेंशन थी, तो वह भी दूर होगी.
वृश्चिक राशि
आज आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी. सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों को उनके कामों से एक नई पहचान मिलेगी. वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा. आप अपने घरेलू कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे. वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करें. आज आपको कोई पुरस्कार मिल सकता है.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए रुपए पैसे से संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है. भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. किसी नयी प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट करना भी आपके लिए अच्छा रहेगा. कुछ नये संपर्कों से लाभ मिलेगा. भाई व बहन कामों में आपकी खूब मदद करेंगे. प्रेम व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी.
मकर राशि
आज आपके इन्कम बढ़ने की संभावना है. परिवार में बड़े सदस्यों का सहयोग मिलेगा. आपको वाहनों का प्रयोग सावधान रहकर करना होगा. सेहत के प्रति आप सचेत रहें, कोई बड़ी बीमारी होने की संभावना है. वरिष्ठ सदस्य आपको किसी बात को लेकर उचित मार्गदर्शन देंगे, इसलिए आप उनकी सलाह पर चलेंगे, तो बेहतर रहेगा.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है. किसी संपत्ति को खरीदने व बेचने का काम पूरा हो सकता है. आप अपनी आवश्यकताओं की खरीदारी पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे. आज आप अपने कामों को करने में भी तेजी दिखाएंगे. परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. अपने पारिवारिक मामलों को घर में रहकर ही निपटना बेहतर रहेगा.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहने वाला है. आपको कोई निर्णय सोच समझ कर लेना होगा, इससे आपके काफी काम प्रभावित होंगे. आपको किसी बात को लेकर टेंशन बनी रहेगी. किसी से कोई वादा बहुत ही सोच समझकर करें. आपको अपनी सहयोगियों से कोई मन की बात नहीं करनी है, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं.
इसे भी पढ़े:- UP: मानवता को बचाने के लिए सनातन धर्म रखना होगा सुरक्षित, अयोध्या में बोले सीएम योगी
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)