Aaj Ka Rashifal: आज किसे मिलेगा भाग्‍य का साथ और किसे होना पड़ेगा निराश, जानिए सभी राशियों का हाल

15 February 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्‍त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्‍वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 15 फरवरी को फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि और शनिवार का दिन है. इस दिन उत्‍तरा फाल्गुनी नक्षत्र और धृति योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.

15 February 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल

मेष राशि

आज आपको अपने कामों को करने पर ध्यान देना होगा. आपके दिन की शुरुआत थोड़ा कमजोर रहेगी. ऑफिस में आपको अपने बॉस से कोई बात कहा सुनी हो सकती हैं. आपके पिताजी के सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध होगी. परिवार के सदस्य भी परेशान रहेंगे. किसी लड़ाई झगड़े में आपको दोनों पक्षों की सुनकर कोई निर्णय लेना बेहतर रहेगा.

वृष राशि

आज का दिन आपके लिए व्यापार के मामले में अच्छा रहने वाला है. आपकी कुछ योजनाएं पहले से बेहतर रहेंगी. राजनीति में कार्यरत लोगों को आत्मविश्वास से आगे बढ़ना होगा. रोजगार में आपको कोई अच्छा अवसर प्राप्त होगा. आपके छोटी-छोटी बातों पर कोई बड़ा एक्शन लेने से बचना होगा. आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए प्रयासों में तेजी लाएंगे.

मिथुन राशि

आज का दिन आपके जीवन स्तर में सुधार लेकर आएगा. आपको अपनी टेंशनों को दूर करने के लिए बड़े सदस्यों से बातचीत की आवश्यकता है. कार्यक्षेत्र में आपको कोई नया पद मिल सकती है. आप किसी से कोई अहंकार भरी बातें ना करे. आज के दिन की शुरुआत आपके लिए थोड़ा कमजोर रहेगी.

कर्क राशि

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. आपको एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी. व्यापार में आपको किसी बड़े निवेश को करना होगा. जीवनसाथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे. संतान पक्ष से आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. ससुराल पक्ष से चल रही कोई अनबन बातचीत के जरिए दूर होगी.

सिंह राशि

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहने वाला है. आपके काम की गति थोड़ा धीमी रहेगी. कार्यक्षेत्र में आपको जिम्मेदारी भरा काम मिल सकता है. लेनदेन से संबंधित मामलों में आपको सावधानी बरतनी होगी. युवाओं की कोई टेंशन दूर होगी. आप अपने धन को लेकर योजना बनाकर बनकर चले.

कन्या राशि

आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी भरा रहने वाला है. पार्टनरशिप में आपको कोई काम करने से बचना होगा. आप दानपुण्य के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे. आप किसी लंबी ट्रैवलिंग पर जाने की योजना बना सकते हैं. आपका कोई पुराना रोग उभरने से आपको टेंशन रहेगी. आपको किसी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा.

तुला राशि

आज आपको भावनाओं में बेहकर कोई निर्णय लेने से बचना होगा. प्रेम जीवन जी रहे लोगों में खुशियां भरपूर रहेंगी. आप अपने काम के साथ-साथ सेहत को भी प्राथमिकता दें. कुछ नए अनुबंधों से आपको लाभ मिलेगा. आपको अपने कामों को कल पर टालने से बचना होगा. आपको कोई शुभ सूचना मिल सकती है.

वृश्चिक राशि

आज आपको अपने आलस्य को त्याग कर आगे बढ़ना होगा. दांपत्य जीवन में चल रही समस्याओं से राहत मिलेगी. संतान को लेकर कहीं पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं. आपका कोई पुराना रोग उभर सकता है.  आपको किसी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा.  पारिवारिक रिश्तों में सक्रियता बनी रहेगी.

धनु राशि

आज आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आपके कामो में आपकी काफी रुचि रहेगी. समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. व्यापार में आपको अनुभवी  व्यक्तियों की सलाह खुब काम आएगी. आपको अचानक कोई लाभ मिल सकता है. आप अपनी किसी पुरानी गलती को लेकर परेशान रहेंगे. आज आपके कोई काम बिगड़ सकते है.

मकर राशि

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक र‍हने वाला है. बेरोजगार लोगों को कोई शुभ सूचना मिल सकती हैं. नौकरी में ट्रांसफर मिलने से आपको एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है. आप अपनी अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे. लेन देन के मामले में आपको थोड़ा सावधान रहना होगा. यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा है, तो उसमें डॉक्टर से परामर्श अवश्य ले.

कुंभ राशि

आज आपको किसी कानूनी मामले में सावधानी बरतने की आवश्‍यकता है. आपके कामो में आ रही समस्या दूर होगी. आपको किसी नए सहयोगी के साथ काम करने का मौका मिलेगा. अनैतिक कार्यों से आपको दूर रहना होगा. किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें माता-पिता की सलाह आपके लिए बेहतर रहेगा. आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा.

मीन राशि

आज आपको धैर्य व साहस से काम लेना होगा. आपकी कार्य क्षमता भी बेहतर रहेगी. आप अपने किसी लक्ष्य को पकड़ कर चलेंगे, तो वह आसानी से पूरा हो जाएगा. दोस्तों के साथ आप कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं. आपके अंदर एक्स्ट्रा एनर्जी रहने के कारण आप प्रत्येक कार्य को करने के लिए तत्पर रहेंगे. आपकी सेहत में गिरावट आने से टेंशन बनी रहेगी.

इसे भी पढ़े:-  Champions Trophy: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी की इनामी राशि का किया ऐलान; 53 प्रतिशत का हुआ इजाफा

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्‍न मान्‍यताओं/धर्मग्रन्‍थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्‍वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *