संगम स्नान के बाद काशी की ओर रूख कर रहें श्रद्धालुओं, यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई गईं विशेष वंदे भारत ट्रेनें   

Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक महीने से चल रहे भव्य महाकुंभ मेले में देश के कोने-कोने से लोग आ रहे हैं. ऐसे में हर रोज लाखों श्रद्धालु संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. वहीं, संगम स्नान के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए महादेव की नगरी काशी भी जा रहे है. ऐसे में श्रद्धालुओं के आने-जाने को लेकर सरकार ने कई तरह की सुविधाएं की हैं. हर रोज कई ट्रेनें देश के कोने-कोने से प्रयागराज और वाराणसी के लिए चल रही हैं.

नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलेगी विशेष वंदे भारत ट्रेनें

इस बीच, उत्तर रेलवे महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 15, 16 और 17 फरवरी को प्रयागराज के रास्ते नई दिल्ली और वाराणसी के बीच वंदे भारत विशेष ट्रेन चलाएगा. उत्तर रेलवे ने अपने एक बयान में कहा कि वंदे भारत विशेष ट्रेन संख्या 02252 नयी दिल्ली से सुबह 5.30 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 12.00 बजे प्रयागराज होते हुए 2.20 बजे वाराणसी पहुंचेगी. 

वापसी में वाराणसी से दिल्ली आएगी वंदे भारत

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि वापसी में ट्रेन संख्या 02251 वाराणसी से दोपहर 3.15 बजे चलेगी और शाम 5.20 बजे प्रयागराज होते हुए रात को 11.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. बता दें कि रेलवे ने सप्ताहांत में महाकुंभ मेले में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए यह फैसला लिया है.

इसे भी पढें:-महाकुंभ से मालामाल हुआ UP, सीएम योगी बोले- 15 करोड़ के खर्च में तीन लाख करोड़ का लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *