Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ के 119वें एपिसोड को संबोधित किया. कार्यक्रम की शुरूआत करने के दौरान उन्होंने इसरो की सफलता का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले महीने देश इसरो के 100 वें लॉन्चिंग का साक्षी बना. यह केवल एक नंबर नहीं है, बल्कि इससे स्पेस साइंस में नित नई ऊंचाईयों को छूने के हमारे संकल्प का भी पता चलता है.
पीएम मोदी ने कहा कि इसरों के सफलताओं का दायरा काफी बड़ा रहा है. बीते 10 वर्षों में ही करीब 460 सैटेलाइट लॉन्च की गई हैं, जिसमें दूसरे देशों की भी बहुत सी सैटेलाइट्स शामिल हैं. वहीं, हाल ही के वर्षो में स्पेस विज्ञान में हमारी टीम में नारी शक्ति की भागीदारी लगातार बढ़ रही है.
AI के क्षेत्र में भारत की प्रगति की सराहना
वहीं, एआई का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही में, मैं AI के एक बड़े सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पेरिस गया था. वहां दुनिया ने इस क्षेत्र में भारत की प्रगति की खूब सराहना की. हमारे देश के लोग आज AI का उपयोग किस-किस तरह से कर रहे हैं, इसके उदाहरण भी हमें देखने को मिल रहे हैं.”
महिला दिवस पर खास पहल
पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस बार महिला दिवस पर मैं एक ऐसी पहल करने जा रहा हूं, जो हमारी नारी शक्ति को समर्पित होगी. उन्होंने कहा कि इस विशेष अवसर पर मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट को एक दिन के लिए उनको सौंपने जा रहा हूं. ऐसी महिलाएं जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल की हैं, एक अलग पहचान बनाई है, 8 मार्च को वे अपने कार्य और अनुभवों को देशवासियों के साथ शेयर करेंगी.
इसे भी पढें:-Bageshwar Dham: आज धीरेंद्र शास्त्री के बागेश्वर धाम जाएंगे पीएम मोदी, कैंसर हॉस्पिटल का करेंगे भूमि पूजन