Bageshwar Dham: आज धीरेंद्र शास्त्री के बागेश्वर धाम जाएंगे पीएम मोदी, कैंसर हॉस्पिटल का करेंगे भूमि पूजन

Bageshwar Dham: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर है. जहां वो पहले दिन छतरपुर के बागेश्वर धाम में एक कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे. वहीं,  सोमवार को ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान वो भाजपा नेताओं से बातचीत भी करेंगे और फिर इसके बाद बिहार और असम के दौरे पर भी जाएंगे.

सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी रविवार की दोपहर 12.30 बजे खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए वह बागेश्वर धाम रवाना होंगे और 12.55 पर वह बागेश्वर धाम पहुंचेंगे. यहां बाबा बागेश्वर धाम के एक ट्रस्ट की तरफ से एक कैंसर अस्पताल बनाया जा रहा है. पीएम मोदी दोपहर दो बजे के करीब इस 218 करोड़ रुपये की लागत वाले चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान का शिलान्यास करेंगे. छतरपुर में पीएम मोदी के आगमन को लेकर अभी से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिया निमंत्रण

दरअसल, बागेश्वर धाम आश्रम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सोशल मीडिया के जरिए आश्रम से जुड़े समस्त श्रद्धालुओं को 22 फरवरी की रात आश्रम आने का निमंत्रण दिया है. साथ उन्‍होंने ये भी बताया कि 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छतरपुर जिले के गुड़ा गांव में कैंसर अस्पताल के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

खास बात ये है कि इस दौरान वो सामूहिक विवाह में भी वर वधू को आशीर्वाद देंगे. यह सामूहिक विवाह भी बागेश्वर धाम आश्रम की ओर से संपन्न कराया जा रहा है, जिसमें 250 जोड़े विवाह सूत्र में बंधेंगे.

जानिए कैसा बनेगा कैंसर अस्पताल

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा बागेश्वर धाम आश्रम में कैंसर अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अनुसार अस्पताल का नाम बागेश्वर इंस्टीट्यूट रखा जाएगा. इस कैंसर हॉस्पिटल को 200 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जाने का लक्ष्य है. इसके अलावा इसमें लगभग 100 बिस्तर रहेंगे, जहां पर कैंसर मरीजों का इलाज होगा. बागेश्वर इंस्टीट्यूट में सेवाएं देने के लिए इंग्लैंड, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया सहित विदेशों से भी चिकित्सक आएंगे.

विदेशों से आएंगे डॉक्‍टर

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अस्‍पताल को लेकर दावा किया है कि कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण उनकी तरफ से की जाने वाली कथा और अन्य आमदनी से प्राप्त राशि से किया जाएगा. साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि इसका संचालन भी कथा से होने वाली आमदनी से किया जाएगा. यहां भर्ती होने वाला मरीजों को निशुल्क उपचार दिया जाएगा. वहीं, इस अस्‍पताल में सेवाएं देने के लिए इंग्लैंड, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया सहित विदेशों से भी चिकित्सक आएंगे.

यह भी पढ़ें-Shaktikanta Das: अब पीएम मोदी के साथ काम करेंगे RBI के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

 

		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *