Budget Session: संसद के बजट सत्र का आज से दूसरा चरण शुरू हो रहा है, इस दौरान सरकार और विपक्ष के बीच ‘ईपीआईसी’ के मुद्दे पर टकराव होने की उम्मीद है. इसके अलावा, विपक्ष मतदाता सूची में कथित हेराफेरी, मणिपुर में हिंसा की ताजा घटना और ट्रंप प्रशासन से निपटने में भारत के रुख जैसे मुद्दों को उठाने की योजना बना रहा है.
वहीं, सूत्रों के मुताबिक, सरकार का ध्यान अनुदान मांगों के लिए संसद की मंजूरी प्राप्त करने के साथ-साथ बजटीय प्रक्रिया को पूरा करने, मणिपुर बजट के लिए अनुमोदन प्राप्त करने और वक्फ संशोधन विधेयक को पारित करने पर रहेगा.
वित्त मंत्री पेश करेंगी मणिपुर का बजट
बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मणिपुर का बजट भी पेश करेंगी. दरअसल, एन. बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद 13 फरवरी से मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू है. हालांकि वहीं विपक्ष ने कहा कि वह मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) क्रमांक के दोहराव के मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है. तृणमूल कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाने में अग्रणी भूमिका निभाई है, जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने कहा है कि वह अगले तीन महीनों में सुधारात्मक कदम उठाएगा.
इसे भी पढें:- प्रधानमंत्री मोदी से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी के BJP अध्यक्ष और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हुई बात