Sensex Opening Bell: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में कारोबार की सपाट शुरुआत हुई. हालांकि, कुछ देर बाद बाजार में रफ्तार पकड़ ली. इस दौरान बीएसई पर सेंसेक्स 50 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 74,382.67 पर खुला, बाद में बाजार में तेजी देखने को मिली. ऐसे में शेयर बाजार 225 की बढ़त के साथ 74,557.72 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि एनएसई पर निफ्टी 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,563.80 पर खुला.
इन शेयरों में दिखा उतार चढ़ाव
निफ्टी पर आज कारोबार की शुरुआत में प्रमुख लाभ पाने वाले शेयरों में सन फार्मा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज फाइनेंस, अडानी एंटरप्राइजेज, जेएसडब्ल्यू स्टील शामिल रहे। इसके विपरीत नुकसान उठाने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, एलएंडटी, बजाज ऑटो, आईटीसी शामिल थे। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 34 पैसे गिरकर 87.29 पर आया।
इसे भी पढें:- संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू, सदन में मणिपुर का बजट पेश करेंगे वित्त मंत्री सीतारमण