Varanasi: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में लहरतारा से बीएचयू वाया सुंदरपुर सड़क चौड़ीकरण के साथ ही मंडुवाडीह चौराहा और भिखारीपुर तिराहे पर लग रहे जाम को खत्म करने के लिए शासन ने दोनों स्थानों पर प्रस्तावित फ्लाई ओवर पर मुहर लगा दी है. इसके लिए शासन ने बजट मंजूर करते हुए लोक निर्माण विभाग को जल्द से जल्द काम शुरू कराने का निर्देश दिया है.
बता दें कि भिखारीपुर तिराहे पर वाई आकार में फ्लाईओवर बनेगा. जिसमें बरेका से उठने वाला फ्लाईओवर एक सुंदरपुर और दूसरा चितईपुर मार्ग पर उतरेगा, साथ ही दोनों तरफ सर्विस रोड बनाया जाएगा, जिससे वाहनों के आवागमन में कोई परेशानी नहीं हो. ऐसे में अब इस मार्ग का पुनरक्षित बजट 476.41 करोड़ रुपये हो गया है.
इस जगह पर बनाया जाएगा फोरलेन
इसके अलावा, लहरतारा से मंडुवाडीह, भिखारीपुर तिराहा, सुंदरपुर, नरिया तिराहा, लंका चौराहा, रविंद्रपुरी कालोनी होते हुए विजया माल के सामने तक फोरलेन सड़क भी बनाई जा रही है. साथ ही मंडुवाडीह और भिखारीपुर तिराहे पर जाम लगने लगा है. वहीं, मंडुवाडीह चौराहे पर 3 से 5 घंटे जाम लगने पर कमिश्नरेट पुलिस ने कई बार योजना बनाई, लेकिन हर बार असफल रही.
वहीं, जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी, एडीसीपी ट्रैफिक राजेश पांडेय और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केके सिंह निरीक्षण में पाया कि बिना फ्लाई ओवर बनाए दोनों स्थानों पर जाम से निजात नहीं पाया जा सकता है. ऐसे में लोक निर्माण विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर शासन ने मुहर लगाते हुए तेजी से काम करने का निर्देश दिया है जिससे योजना का जल्द से जल्द राहगीरों को लाभ मिल सके.
लहरतारा से बीएचयू वाया विजया माल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लहरतारा से बीएचयू व रविंद्रपुरी कालोनी होते हुए विजया सिनेमा तक फोरलेन का निर्माण होगा, जिसकी कुल लंबाई 9.512 किलोमीटर होगी. वहीं, इस फोरलेन को बनाने में कुल लागत 241.80 करोड़ होगा.
इसे भी पढें:- सीएम योगी ने जीएसटी चोरी रोकने के लिए क्षेत्रवार रणनीति बनाने का दिया निर्देश, कहा- कामकाज के आधार पर हो पोस्टिंग