UP: वाराणसी में 16 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 11 सब इंस्पेक्टर भी है शामिल

UP Police: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर वाराणसी के पुलिस अफसर ने सख्त कार्रवाई की है. दरअसल, वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में 16 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है. साथ ही नोटिस भी जारी किया है.

बिना पूर्व सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित

जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ने नवरात्रि के बीच ही शहर के अलग- अलग थाना क्षेत्रों में खुद रात के समय पिकेट से लेकर थाने तक हालात का जायजा लिया था. इस दौरान अपनी ड्यूटी से कुल 16 पुलिसकर्मी बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए थे, जिसमें  11 सब इंस्पेक्टर 3 दीवान और 2 सिपाही हैं.

इन थानों में थी तैनाती

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित सब इंस्पेक्टर में शिवपुर, कैंट, मंडुवाडीह, लोहता, लालपुर थाने में तैनात थे जबकि दीवान और सिपाही कैंट, दशाश्वमेध और लालपुर में तैनात थे.

सीएम योगी ने जारी किया था ये आदेश

बता दें कि नवरात्रि, रामनवमी जैसे महत्वपूर्ण पर्व के साथ ही लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संसोधन बिल को लेकर अतिरिक्त सावधानियों बरती जा रही हैं, जिसे लेकर खुद सीएम योगी ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया था. ऐसे में जुमे की नमाज और ईद की नमाज के साथ ही नवरात्रि में नजर रखने का हर पुलिस कर्मियों को सीएम योगी ने कड़ा आदेश जारी किया था. सीएम योगी के इसी आदेश का पालन करने के तहत वाराणसी में 16 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है.

इसे भी पढें:-MI vs RCB: आज मुंबई और आरसीबी के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *