8 April 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 8 अप्रैल को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि और मंगलवार का दिन है. इस दिन आश्लेषा नक्षत्र और शुला योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
8 April 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों को लाभ मिलने की संभावना है. साझेदारी में किसी डील को फाइनल कर सकते हैं. आपके प्रियजनों से संबंधों में आई कटुता दूर होगी. परिवार के सदस्यों का सहयोग आपके साथ बना रहेगा. आप अपने कामों को लेकर किसी दूसरे पर निर्भर ना रहें.
वृषभ राशि
आज आपको लेनदेन के मामलों में सावधान रहना होगा. आप किसी काम में उसके नीति नियमों पर पूरा ध्यान दें. आपके आवश्यक काम गति पकड़ सकते हैं. आपको विपक्षियों से सावधान रहने की आवश्यकता है. व्यवसाय से जुड़े लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती है. शत्रुओं से सावधान रहें. आपकी तरक्की के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर होंगी.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता में शामिल होंगे, तो उसमें उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी. आप अपनी सूझबूझ और बुद्धिमानी से किसी बड़े लक्ष्य में सफलता हासिल कर सकते हैं. संतान पक्ष से आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. आप अपने कामों को समय से निपटा पाएंगे.
कर्क राशि
आज आपके सुख-सुविधाओं की वस्तुओं में इजाफा होगा. आपके करीबियों की तरफ आपका पूरा रुझान रहेगा. संस्कारों में परंपराओं पर आप पूरा फोकस लगाएंगे. अपने करीबियों के साथ आप कुछ पुरानी यादे ताजा करेंगे. आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है. सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.
सिंह राशि
आज आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. आप कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे. आप सामाजिक कार्यों पर पूरा फोकस बनाए रखेंगे. आप अपने बिजनेस के लिए कोई आवश्यक जानकारी आसानी से जुटा पाएंगे. पारिवारिक विषयों पर आपको पूरा ध्यान देना होगा. आपकी कोई डील फाइनल हो सकती है.
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है. अपने वाणी और व्यवहार से कार्यक्षेत्र में लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे. आपके बॉस भी आपकी बातों से प्रसन्न रहेंगे. परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है, जिससे माहौल आनंदमय रहेगा. किसी को को उधार दिया धन आपको वापस मिल सकता है.
तुला राशि
आज का दिन किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा. आपको संतान से उनके मन में चल रही इच्छाओं को जानने की कोशिश करनी होगी. कार्यक्षेत्र में आप अपनी अच्छी सोच बनाए रखें, वरना आपके कुछ नए शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी.
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है. आपको किसी से धन उधार लेने से बचना होगा. बिजनेस में आप किसी के कहने में आकर धन का निवेश न करें, नहीं तो बाद में वह आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है. आपके बढ़ते खर्च आपका सिरदर्द बनेंगे. आपको लोगों की नजरों को पहचानना होगा.
धनु राशि
आज आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. शासन व सत्ता का आपको पूरा सहयोग मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी, जिसके कारण आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा पायेंगे. श्रेष्ठ कार्यों में आप आगे बढ़ेंगे. आपको कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि मिलेगी. आप किसी से बेवजह ना उलझें, नहीं तो इससे आपको समस्या हो सकती है.
मकर राशि
आज आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी. कला कौशल में सुधार लेकर आएगा. आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी. आपकी पद प्रतिष्ठा बढ़ने से आप प्रसन्न रहेंगे. आपके सोचे समझे सभी काम पूरे होंगे. पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है. आपकी आय बढ़ने से मन प्रसन्न रहेगा.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. किसी नए काम की शुरुआत में आपको भाग्य का साथ मिलेगा. आपके कामों में आ रहे अवरोध दूर होंगे. व्यापार में आपको लाभ मिलेगा. आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिल सकती है. घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी. धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी पूरी आस्था रहेगी.
मीन राशि
आज आपको लेनदेन के मामले में सावधानी बरतना होगा. आप बहुत ही सूझबूझ से अपने कामों में आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा. यदि आपने अपने कामों को छोड़कर दूसरों के कामों पर ध्यान लगाया, तो इससे आपके काफी काम लटक सकते हैं. आप अपने कामों में किसी अजनबी से सलाह ना लें. आपको कामों में जल्दबाजी दिखाने की आदत से बचना होगा.
इसे भी पढ़े:- UP: वाराणसी में 16 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 11 सब इंस्पेक्टर भी है शामिल
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)