12 April 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 12 अप्रैल को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि और शुक्रवार का दिन है. इस दिन हस्त नक्षत्र और व्याघात योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
12 April 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है. सेहत खराब रहने से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बिजनेस में नुकसान हो सकता है. आज आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे. परिवार में आपसी मतभेद बढ़ सकते हैं. पत्नी से वाद विवाद हो सकता है. वाणी पर संयम रखें.
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे. आपके स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव बना रहेगा. खानपान पर ध्यान दें. परिवार में मांगलिक कार्य की रूपरेखा बनने से मन में उत्साह रहेगा.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा. आज आप कोई नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आपको आपका कहीं अटका हुआ धन प्राप्त होगा. आपके आय के नए रास्ते खुलेंगे. परिवार और समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. परिवार में पैतृक संपत्ति मिलने से मन प्रसन्न रहेगा.
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. पति और पत्नी के बीच चल रहे मतभेद दूर होंगे. बिजनेस में लाभ होगा. आज आपकी किसी विशेष व्यक्ति से मुलाकात होगी. असके साथ ही आपके अटके हुए काम भी पूरे होंगे.
सिंह राशि
आज के दिन आपको सावधान रहना होगा. आप किसी वाद-विवाद में फंस सकते हैं. वाणी पर संयम रखें. किसी जरूरी काम में रुकावट आ सकती है. स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. किसी लंबी यात्रा आदि पर जाने का योग बनेगा.
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है. आपको मानसिक तनाव हो सकता है. किसी बात को लेकर मित्रों या रिश्तेदारों से विवाद हो सकता है. बिजनेस में सोच-समझकर फैसले लें. जोखिम न उठाएं. हानि होने की आशंका है.
तुला राशि
आज के दिन आप स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशान रह सकते हैं. आज आपके लंबी यात्रा के योग हैं. कार्यक्षेत्र में बॉस से अनबन हो सकती है. विरोधी आप पर हावी रहेंगे, उनके सामने झुकना पड़ सकता है. परिवार में अपनों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा.
वृश्चिक राशि
आज का दिन व्यापार कर रहे लोगों को सतर्क रहना होगा. किसी बड़ी डील में धोखा मिल सकता है. कोई नया कार्य शुरू करने से परहेज करें. किसी अपरिचित व्यक्ति को उधार ना दें, आपकेा कोई नुकसान हो सकता है. परिवार में अपनों से मतभेद बढ़ेंगे पत्नी से विवाद हो सकता है.
धनु राशि
आज आप किसी षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं, सावधान रहें. व्यापार-व्यवसाय में हानि का सामना करना पड़ सकता है. नया काम शुरू करने के लिए अभी समय ठीक नहीं है. परिवार के लोगों को प्रसन्न रखें.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा. स्वास्थ्य में लाभ महसूस करेंगे. आपको कोई निराशाजनक सूचना मिल सकती है. व्यापार-व्यवसाय में हानि का सामना करना पड़ सकता है. कोई नया वाहन आदि आज ना लें. नया कार्य शुरू ना करें परिवार में मतभेद की स्थिति पर वाद-विवाद से दूर रहें. वाणी पर संयम रखें.
कुंभ राशि
आज का दिन शुभ संकेत लेकर आ रहा है. आपके सोचेंगे कार्य पूर्ण होंगे. किसी विशेष व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिससे व्यापार क्षेत्र में नया कार्य मिल सकता है. परिवार में मांगलिक कार्य का योग बनेगा.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहेगा. आप अपने स्वास्थ्य में गिरावट महसूस करेंगे. कोई नया कार्य यदि शुरू करना चाह रहे हैं, उसमें अवरोध उत्पन्न हो सकता है. किसी अपने का दुखद समाचार प्राप्त होगा.
इसे भी पढ़े:- पोषक तत्व की कमी के कारण ग्रामीण परिवारों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा गंभीर असर, हेल्थ एक्सपर्ट्स ने जाहिर की चिंता
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)