19 April 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 19 अप्रैल को वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और शनिवार का दिन है. इस दिन नक्षत्र और शिव योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
19 April 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज आपको अचानक कोई लाभ मिल सकता है. आपनी बुद्धि व विवेक से निर्णय लेना आपके लिए बेहतर होगा. परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी. किसी से मांग कर वाहन न चलाएं, दुर्घटना की संभावना है. आपको अपनी सेहत पर भी पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है. संतान को तरक्की करते देख आपको खुशी होगी.
वृषभ राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा. आपका कोई कानूनी मामला आपकी समस्याओं को बढ़ाएगा. आपको किसी पैतृक संपत्ति की भी प्राप्ति हो सकती है. अपने कामों को किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने से बचें. सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा. आपकी किसी छोड़ी भी नौकरी का ऑफर आ सकता है.
मिथुन राशि
आज आपके बिजनेस में काफी उतार-चढ़ाव बना रहेगा. मन मुताबिक लाभ न मिलने से आपकी समस्याएं बढ़ेगी. किसी नए काम की शुरुआत बिना सलाह मशवरे के न करें. आपका कोई काम पूरा होते-होते लटक सकता है. आपकी पारिवारिक समस्याएं फिर से सिर उठ सकती हैं.
कर्क राशि
आज आप परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने में जुटी रहेगी. अपने कामों से एक नई पहचान बनेगी. आपको किसी से कोई बात सोच समझ कर बोलनी होगी. विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा. वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है. आपका कोई पुराना रोग उभर सकता है.
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए कठिनाइयों भरा रहने वाला है. आपको कार्यक्षेत्र में काफी मेहनत के बाद सफलता मिलेगी. आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिले, तो आप उसे निभाने की पूरी कोशिश करें. आपके कुछ नया करने के प्रयास बेहतर रहेंगे. संतान की पढ़ाई और लिखाई को लेकर भागदौड़ अधिक रहेगी. आज आपको कोई दांतों से संबंधित समस्या हो सकती है.
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है. आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है. पिताजी बिजनेस में चल रही समस्याओं को लेकर आपको कोई सलाह देंगे. शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने वाले लोगों को अच्छी सफलता मिलेगी. आपका कोई सहयोगी आपको परेशान कर सकता है. ससुराल पक्ष का किसी व्यक्ति से आपकी किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है.
तुला राशि
आज आपके इनकम के सोर्स बढ़ेंगे. राजनीति में कार्यरत लोगों को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है और उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा. आप अपने किसी परिजन से मेल मिलाप करने जा सकते हैं. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को किसी बाहरी व्यक्ति को अपने रिश्ते में नहीं आने देना है, नहीं तो इससे खटपट होने की संभावना है..
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहने वाला है. आपको कोई टेंडर मिलते-मिलते रह सकता है, जिससे आपकी टेंशन बढ़ेगी. आपको किसी संतान के करियर से संबंधित समस्या से राहत मिलेगी. आप किसी प्रॉपर्टी आदि की भी खरीदारी कर सकते हैं. कोई कानूनी मामला आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए खुशियों से सराबोर रहेगा. नौकरी में आपको प्रमोशन मिल सकता है. संतान भी आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी. आपको अपनी वाणी व व्यवहार पर संयम रखना होगा. आप बेवजह किसी बात को लेकर क्रोध न करें. आपके मनमाने व्यवहार के कारण आपसे कोई गड़बड़ी हो सकती है. आपको अपने आलस्य को त्याग कर कामों में आगे बढ़ने की आवश्यकता है.
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है. सेहत में कुछ समस्या हो सकती है. मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है. आप किसी सरकारी काम में अपने किसी मित्र से मदद लेनी पड़ सकती है. आपकी माताजी आपसे किसी बात को लेकर नाराज रहेंगी. यदि ऐसा हो, तो आप मनाने की पूरी कोशिश करें.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहने वाला है. आपका कोई विरोधी आपके सामने आ सकता है. आपको किसी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है. सिंगल लोगों की अपने साथी से मुलाकात होगी, आपको उनकी भावनाओं का सम्मान करना होगा. ऑनलाइन काम कर रहे लोगों को कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है.
मीन राशि
आज आपको अपने ध्यान को केंद्रित करके कामों को करने की आवश्यकता है. कार्यक्षेत्र में आपसे कामों मे कोई गड़बड़ी हो सकती है. संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है. आपका कोई पुराना लेनदेन लंबे समय से अटका हुआ था, तो वह भी हो सकता है. घूमने फिरने के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी.
इसे भी पढ़े:- World Heritage Day 2025: विश्व धरोहर लिस्ट में शामिल हुई दिल्ली की ये इमारतें
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)