25 April 2025 ka Rashifal: वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल मुताबिक, 25 अप्रैल को वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि और शुक्रवार का दिन है. इस दिन पूर्वभाद्रपदा नक्षत्र और इंद्र योग का संयोग रहेगा. ऐसे में आज का दिन सभी राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है.
25 April 2025 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि
आज आपको अपने वाणी और व्यवहार में सौम्यता बनाए रखना होगा. परिवार में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती हैं, घबराएंगे नहीं. परिवार में कोई शुभ और मांगलिक कार्यक्रम का अयोजन हो सकता है. रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी. आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे, जो आपको खुशी देंगे. आपका निवेश करने में भी खूब दिमाग चलेगा.
वृषभ राशि
आज आपके सेहत में कुछ उतार चढ़ाव बना रहेगा. आपकी कोई पुरानी समस्या सिर उठा सकती है. आपका कोई पुराना लेन-देन चुकता होगा. आपको अपने व्यवसाय के कामों में कोई बदलाव बहुत ही सोच समझकर करने की आवश्यकता है. आप अपने दोस्तों के साथ कोई पार्टी आदि करने की योजना बना सकते हैं.
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. आप अपनी किसी गलती को छुपाने के लिए कार्यक्षेत्र में कोई झूठ बोल सकते हैं, जो आपके सामने आ सकता है. आपके मन में उलझनें रहने से आप परेशान रहेंगे. किसी से मांगकर वाहन चलाने से बचें. आपको कोई शुभ सूचना मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में आप किसी काम को आसानी से पूरा करके देंगे.
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है. आप कोई कदम बहुत ही सोच समझकर उठाना होगा. शेयर मार्केट में कोई इन्वेस्ट सोच समझकर करें. आपकी संतान आपको किसी नई चीज की फरमाइश कर सकती है. आपको धन को लेकर रुका हुआ कोई काम पूरा होगा. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेंगी आपको कुछ नया करने की कोशिश में लगे रहेंगे.
सिंह राशि
आज आपको अचानक कोई लाभ होगा. संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी. आपकी प्रॉपर्टी को लेकर कोई वाद-विवाद दूर होगी. आप किसी नए घर आदि की खरीदारी कर सकते हैं. आप अपनी इनकम को बढ़ाने के सोर्सो पर पूरा ध्यान देंगे. आपका ससुराल पक्ष से कोई पुराना लेनदेन आप आसानी से दूर करने की कोशिश करेंगे.
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है. आप कामों को लेकर काफी व्यस्त रहेंगे. दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी. आपका कोई रूका हुआ सरकारी काम पूरा होगा. परिवार में किसी सदस्य की सेहत खराब रहेगी. जो आपकी टेंशनों का कारण बनेगी. परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है.
तुला राशि
आज आपके आय के सोर्स बढ़ेंगे. आपका डूबा धन आपको मिल सकता है. प्रॉपर्टी में आप थोड़ा सोच समझकर कदम बढ़ाना होगा. आपके साथ कोई धोखा होने की संभावना है. संतान को आप किसी नए कोर्स में दाखिला दिलाएंगे. आपकी अपने बॉस से किसी बात को लेकर झड़प हो सकती है, जिसका असर आपके कामों पर भी पड़ेगा. अपनी जिम्मेदारियों को ढील ना दें.
वृश्चिक राशि
आज आपको कोई भी निर्णय बहुत ही सोच समझकर लेना होगा. परिवार में चल रहा कोई वाद-विवाद वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत के जरिए दूर होगा. आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है. धार्मिक कामों के प्रति आपकी काफी रुचि रहेगी. आपको अपने परिवार के सदस्यों को लेकर किसी पिकनिक पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं, लेकिन आप उसमें एकजुटता बनाए रखें.
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती से भरा रहने वाला है. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से कोई ऐसी बात ना बोले, जिससे कि आपके आपसी रिश्ते खराब हो. आपके मन में परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी. आपको अपनी इनकम को लेकर थोड़ा सावधान रहना होगा. किसी अजनबी से कोई लेनदेन ना करें.
मकर राशि
आज आपको अचानक कोई धन लाभ हो सकता है. किसी संपत्ति की खरीद फरोख्त की योजना बना सकते है. आपको किसी कानूनी मामले में जीत मिलेगी. परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा को लेकर परेशान रहेंगे. घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे.
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक रहने वाला है. आपको संतान की संगति पर विशेष ध्यान देना होगा. आप किसी गलत काम की तरफ अग्रसर हो सकते हैं. आप अपने बॉस की किसी गलत बात पर हां में हां ना मिलाएं. आपको परिवार में किसी सदस्य से बेवजह की बहस हो सकती है. आज आप किसी दूसरे के मामले में ज्यादा न बोले.
मीन राशि
आज का दिन आपके लिए निराशाजनक रहने वाला है. बिजनेस में नुकसान होने से आपका मन परेशान रहेगा. संतान को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है. विधार्थियों को पढ़ाई-लिखाई को लेकर थोड़ा ध्यान देना होगा. आपको अपने आसपास रह रहे शत्रुओं से भी सावधान रहने की आवश्यकता है. आपका कोई काम पूरा होते होते रह सकता है, जो आपकी टेंशनों को बढ़ाएगा.
इसे भी पढ़े:- गर्मियों में रोज पिएं इस मसाले का पानी, सेहत को मिलेंगे कई फायदे
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)