हम किसी को छेड़ते नहीं, पर जो हमें छेड़ता है हम उसे छोड़ते नहीं, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले- सीएम योगी

UP: सीएम योगी ने कहा कि, देश बदल रहा है। आज का भारत आत्मविश्वास और जोश से भरा हुआ है जो कि किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह सक्षम है। अभी कुछ समय में ही दुनिया देख रही है कि पाकिस्तान की मांद में घुसकर सबक सिखाया। ये विकसित भारत है और ये तो दुनिया का इतिहास रहा है कि हमने कभी किसी दूसरे देश में घुसकर हस्तक्षेप नहीं किया है। हम किसी को छेड़ते नहीं है पर जो हमें छेड़ता है हम उसको छोड़ते भी नहीं है।

विकसित भारत की परिकल्‍पना को साकार करने का योगदान

उनका कहना है कि बदलते भारत में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षक नवाचार करें। समय पर कक्षा पहुंचे और पढ़ाई पर नियंत्रित ध्‍यान दें। उनके सामने अच्छा आचरण करें, क्योंकि ये वर्तमान पीढ़ी के साथ ही भविष्य की पीढ़ी के लिए भी जरूरी है।  आज नियुक्ति पत्र पाने वाले युवा विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में अपना योगदान दें। एनईपी को बेहतर तरीके से लागू करें।

सीएम योगी बृहस्पतिवार को लखनऊ आयोजित कार्यक्रम में सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब किसी भी प्रदेश में नौकरी के लिए सिफारिश की जरूरत नहीं है। पूरी चयन प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की जाएगी है। जानकारी के मुताबिक 2017 के पहले माध्यमिक शिक्षा की हालत अच्छी नहीं थी। हमारे नवाचार करने के बाद अब स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। 

आधुनिक विषय, एनसीईआरटी पुस्‍तक लागू

इसी दौरान सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय संस्कृत विद्यालय के लिए 14 करोड़ की धनराशि प्रदान की गई है। हमारी सरकार द्वारा विद्यार्थियों को राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा हेतु सक्षम बनाने के लिए एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया गया है। अब प्रदेश में शिक्षा के लिए विषयों का समावेश तथा एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तक लागू किया गया है। नियमित शिक्षक के आने तक मानदेय के आधार पर शिक्षक नियोजित किए गए हैं और उक्त के अतिरिक्त सेवानिवृत शिक्षकों के पूल के रिक्त पदों पर मानदेय के आधार पर सत्र के अंत तक शिक्षण व्यवस्था भी की गई है।

मुख्यमंत्री योगी के प्रभावी मार्गदर्शन में हम नकल विहीन परीक्षा कराने में सफल रहे हैं। शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की संकल्पना को वास्तविक रूप देने के लिए कार्य योजना विकसित कर अग्रसर है।

इसे भी पढ़ें :- Opration Sindoor: जैश-ए-मोहम्मद का संचार नेटवर्क ध्वस्त, सुरक्षा लिहाज से था बड़ा सिरदर्द 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *