Sensex Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को बड़ी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की. इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) अपने पिछले बंद 81,148.22 की तुलना में उछलकर 81,278.49 के लेवल पर खुला और कुछ ही देर में ये 415 अंक की तेजी लेकर 81,564.41 पर कारोबार करता हुआ नजर आया.
वहीं, यदि निफ्टी की बात करें तो इसने भी अपने पिछले बंद 24,578.35 के लेवल से छलांग लगाते हुए 24,613.80 पर कारोबार शुरू किया और सेंसेक्स की तरह ही मिनटों में तेज रफ्तार पकड़ते हुए 143 अंक चढ़कर 24,721.70 पर कारोबार करने लगा.
इस शेयरों में उछाल
बता दें कि शुरुआती कारोबार में निफ्टी फार्मा इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. व्यापक बाजार बेंचमार्क के अनुरूप थे, शुरुआती कारोबार में भी आधा प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई.
इसे भी पढें:- अपनी बुरी आदतों को सुधारना ही है सबसे बड़ा भजन: दिव्य मोरारी बापू