Solapur Fire: सोलापुर में लगी भीषण आग में हुई मौतों पर पीएम मोदी ने दुख जताया। इस दर्दनाक हादसे में कम से कम आठ लोगों की मौत हुई। इस दु:ख के अवसर पर पीएम मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। ‘महाराष्ट्र के सोलापुर में आग की घटना के कारण हुई मौतों से दुखी हूं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।’
आग पर काबू पाने में लगे 17 घंटे
यह घटना रविवार की सुबह की है। आग की सूचना मिलते ही लोगों ने दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं। इस दौरान भीषड़ आग पर काबू पाने के लिए कुल 11 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। जानकारी देते हुए अग्निशमन अधिकारी राकेश सालुंके ने कहा कि इस बचाव अभियान में दमकल कर्मी भी घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने में 17 घंटे लगे। काफी लोग घायल भी हुए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
घायल हुए व्यक्तियों का परिचय
रिपोर्टों के मुताबिक जानकारी प्राप्त हुई है कि मृतकों में फैक्ट्री मालिक हाजी उस्मान हसनभाई मंसुरी (80), उनके पोते अनस हनीफ मंसुरी (25), पोते की पत्नी शिफा अनस मंसुरी (20) और डेढ़ वर्षीय परपोता यूसुफ मंसुरी शामिल हैं। अन्य चार मृतक या तो फैक्ट्री में कार्यरत थे या उनके परिजन थे।
शीघ्र स्वस्थ होने की कामना
हम आपको बता दें कि राजभवन की ओर से एक बयान जारी किया गया है कि राज्यपाल ने घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इसे भी पढ़ें :- RRB ALP 2025: RRB सहायक लोको पायलट भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि, इस दिन बंद होगी पंजीकरण