पाकिस्तान ने स्वर्ण मंदिर पर की थी हमले की कोशिश,सेना ने भांप ली पड़ोसी देश की चाल, लगाया एयर डिफेंस सिस्टम

Golden Temple : 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था, जिसके दौरान बौखलाए पाकिस्तान ने भारत पर कई ड्रोन और मिसाइल दाग दिए थे। लेकिन ऐसे में भारत के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया था।

सेना ने किया आकाश मिसाइल प्रणाली का प्रदर्शन

सेना ने एक प्रदर्शन किया जिसमें बताया गया कि कैसे आकाश मिसाइल प्रणाली, एल-70 एयर डिफेंस भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर और पंजाब के शहरों को पाकिस्तानी मिसाइल और ड्रोन हमलों से बचाया।

पाकिस्तान के निशाने पर था स्वर्ण मंदिर

15 इन्फेंट्री डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल कार्तिक सी शेषाद्रि ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान ने नागरिकों और प्रतिष्ठित ठिकानों को भी निशाना बनाने की चाल को भांप लिया था, जिसमें स्वर्ण मंदिर जैसे धार्मिक स्थल भी शामिल थे, जो खुफिया जानकारी के अनुसार मुख्य लक्ष्य था।

एयर डिफेंस सिस्‍टम सुरक्षा  

मेजर जनरल शेषाद्रि का कहना है कि उन्‍होंने पहले ही भांप लिया था कि पाकिस्‍तान के पास कोई वैध लक्ष्य नहीं है, हमने अनुमान लगाया कि वे भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों, नागरिक लक्ष्यों, धार्मिक स्थलों सहित को निशाना बनाएंगे। जिनमें से स्वर्ण मंदिर सबसे प्रमुख प्रतीत हुआ। हमने स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा के लिए एक अतिरिक्त एयर डिफेंस सिस्टम लगाई थी।

स्वर्ण मंदिर पर मिसाइलों से बनाया था निशाना

पाकिस्तान ने पंजाब के स्वर्ण मंदिर को निशाना बनाते हुए कई ड्रोन और लंबी दूरी की मिसाइलों सहित खतरनाक हथियारों से हमला किया,  लेकिन सेना के जवानों ने उसे भी नाकाम कर दिया। जोकि ऐसी स्थितियों और हमलों के लिए तैयार थे।  उन्‍होंने मुख्य रूप से ड्रोन और खतरनाक मिसाइलों से बड़े पैमाने पर हमला किया। लेकिन सेना भी पूरी तरह से हमले के लिए तैयार थे क्योंकि हमें इसकी आशंका पहले से थी।

मॉक ड्रिल के दौरान बंद की गई स्‍वर्ण मंदिर का लाइटें

स्वर्ण मंदिर पर निशाना साधे गए सभी ड्रोन और मिसाइलों को हमारे जवानों ने मार गिराया और पवित्र स्वर्ण मंदिर पर एक खरोंच भी नहीं आने दी। गौरतलब हो कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मॉक ड्रिल के दौरान पहली बार स्वर्ण मंदिर की लाइटें बंद की गई थी।

इसे भी पढ़ें :- लेह-दिल्ली रूट पर जल्‍द शुरू होगी बस सेवा, एनओसी मिलने का है इंतजार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *