करणी सेना के कार्यकर्ताओं को दी गई थर्ड डिग्री, सांसद- विधायक ने पुलिस के रवैये पर जताई नाराजगी

UP : आगरा के ताजगंज की 11 कार्यकर्ताओं को थर्ड डिग्री देने के मामले में एकता चौकी प्रभारी को हटाया गया है। जिनके स्थान पर दिल्ली गेट चौकी प्रभारी अभिषेक को भेजा गया है। वहीं दूसरी ओर ट्रांस यमुना में स्टेशनरी की दुकान को माल सहित बुलडोजर से ढहाने की घटना में चौकी प्रभारी ट्रांस यमुना को लाइन हाजिर किया गया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यक्रम में लिया भाग

जानकारी के मुताबिक, ताजगंज के नौफरी नामक गांव में 12 मई को राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा महाराणा प्रताप जयंती के कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। इस दौरान कार्यक्रम की पूर्वानुमति नहीं थी। इस पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम नहीं करने दिए। बताया जाता है कि ओकेंद्र राणा के जाने के बाद पुलिस ने 11 कार्यकर्ताओं को चौकी में थर्ड डिग्री दी।

पुलिस के रवैये पर जताई नाराजगी   

वहीं जेल से छूटने के बाद कार्यकर्ताओं ने पुलिस टीम के घरों में तोड़फोड़ और थर्ड डिग्री देने के आरोप लगाए थे। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल किए। इस मामले को लेकर सांसद राजकुमार चाहर और विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने भी पुलिस के रवैये पर नाराजगी जताई थी। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने एडीसीपी को सख्‍त आदेश देकर से जांच करवाई। घटना के बाद छुट्टी पर गए चौकी प्रभारी नीलेश कुमार को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर दिल्ली गेट चौकी से अभिषेक को भेजा गया है।
 

इसे भी पढ़ें :- ‘यह कोई प्रतिक्रिया नही, तैयार की गई जवाबी कार्रवाई’, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बोले सैन्य अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *