IPL 2025 में वैभव सूर्यवंशी से प्रभावित हुए दर्शक, दर्ज किए ये 5 अद्भुत रिकॉर्ड

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के सीजन में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में 14 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी हैं, जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिली है। जिन्होंने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में ऐसा खेल दिखाया जिसे देख कर सभी दर्शक प्रभावित हुए। वैभव को कुल 7 मैच में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 36 के औसत से 252 रन बनाए इस दौरान वैभव के बल्ले से एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली। वैभव ने अपने डेब्यू सीजन में ही 5 बड़े रिकॉर्ड भी बनाए हैं। इस रिकार्ड को तोड़ना आने वाले सीजन के लिए आसान काम नहीं होगा।

कम उम्र में डेब्यू करने वाले प्लेयर

वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा प्लेयर ऑक्शन में 1 करोड़ 10 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था। इसके बाद सभी फैंस को उनके मैदान पर उतरने का इंतजार था, जिसमें उन्हें अपना पहला मुकाबला 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेलने को मिला। वैभव सूर्यवंशी जैसे ही मैदान पर उतरे तो वह आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले प्लेयर बन गए। वैभव ने 14 साल की उम्र में आईपीएल में अपना डेब्यू किया।

आईपीएल में सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी

आईपीएल डेब्यू सीजन में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 28 अप्रैल को खेला गया मुकाबला वैभव सूर्यवंशी के लिए काफी खास रहा। इस मैच में गुजरात की टीम ने राजस्थान को 210 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उन्होंने 15.5 ओवर्स में ही हासिल कर लिया। राजस्थान की इस जीत के सबसे बड़ा योगदान वैभव सूर्यवंशी का रहा है, जिन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में शतक पुरा कर दिया। वैभव इसी के साथ आईपीएल में सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: संकटमोचन मंदिर के महंत के घर में चोरी करने वाले तीन बदमाशों का हॉफ एनकाउंटर, छह बदमाश गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *