दिल्‍ली में अब यूजर चार्ज होगा वापस, हाउस टैक्स में बड़ी राहत  

Delhi : दिल्ली में नगर निगम ने कचरा इकट्ठा करने के लिए लगाए गए यूजर्स चार्ज को खत्म कर दिया है। दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा, दिल्ली में अब कोई यूजर्स सरचार्ज नहीं लगेगा। मेयर का कहना है कि हमने अधिकारियों से बात करने के बाद निर्देश दिया है कि बिना चर्चा के जनता पर कोई भी चार्ज न लगे चाहे वो यूजर चार्ज हो या कोई और दिल्ली की जनता को ना लगे। 

हाउस टैक्स में भी नहीं लगेगा सरचार्ज

राजा इकबाल सिंह के साथ RWA की बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुझे दिल्ली की जनता को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि प्रदेश में अब जनता पर कोई यूजर्स सरचार्ज नहीं लगेगा उम्‍मीद है कि दिल्ली की जनता के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता और कहा कि हाउस टैक्स के कितने भी पुराने बिल हैं उनका प्रिंसिपल अमाउंट 5 साल का जमा कराइये और इसके बाद आपको कोई सरचार्ज, कोई टैक्स, कुछ नहीं देना है। 

यूजर चार्ज को लेने जा रहे वापस

सचदेवा ने बताया कि आम आदमी पार्टी (आप) ने जनता से परामर्श किए बिना यूजर चार्ज लगाए थे। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि, “दिल्ली में कोई यूजर चार्ज नहीं लगेगा। हम इस  लागू किए गए नियम को वापस लेने जा रहे हैं।  इसी दौरान घोषणा से पहले रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के साथ मीटिंग हुई। भाजपा ने दिल्ली के मेयर से नागरिक सेवाओं में सुधार के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया है

इसे भी पढ़ें :- CISF ऑफिसर गीता समोता ने माउंट एवरेस्‍ट पर लहराया तिरंगा, साहस और हौसले की दी मिसाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *