नोएडा में 3 बिल्डर के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, दिल्ली एनसीआर में 15 जगहों पर पहुंची टीम

New delhi: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को नोएडा स्थित तीन बिल्डरों के ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी घर खरीदारों, निवेशकों के संदर्भ में करीब 1200 करोड़ रुपये के गबन व फंड डायवर्सन को लेकर किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईडी ने दिल्ली एनसीआर में लगभग 15 जगहों पर छापेमारी की है।साथ में मुंबई में भी कुछ ठिकानों पर भी छापेमारी की है। ईडी की टीमें जेपी, गौर, गुलशन बिल्डर व सुरक्षा रियलिटी के ठिकाने व दस्तावेज की जांच कर रही हैं। सेक्टर 128 में जेपी बिल्डर के मार्केटिंग ऑफिस पर ईड़ी एक टीम पहुंची हुई है। यहां पर दस्तावेज व कंप्यूटर खंगाले जा रहे हैं।जिसका  मुख्य गेट को बंद कर दिया गया है। सिर्फ उन्हीं लोगों को आने जाने दिया जा रहा है जिनको टीम बुला रही है।अभी बरामदगी को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई सूचना नहीं दी गई है। अभी जांच लगभग अगले कुछ दिनों तक जारी रखा जाएगा।

इसे भी पढ़ें: भारत में घुसने की तैयारी में पाकिस्तानी और बांग्लादेशी, नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट घोषित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *