UP: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. जांच एजेंसी ने लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र स्थित अशोका अपार्टमेंट में छापेमारी कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जो गाजीपुर और मऊ के रहने वाले है.
यह खुलासा राज्य की सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर सतर्कता का संकेत है, खासकर तब जब ऐसे शांत माने जाने वाले जिलों में भी अब अवैध गतिविधियों का नेटवर्क सक्रिय होता दिखाई दे रहा है.
इन लोगों को किया गया गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में हर्षित राय उर्फ लकी (23), निवासी-अशोका अपार्टमेंट, इंदिरानगर, लखनऊ, मूल निवासी- ग्राम कुरौली, थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ, सुधांशु राय (18), निवासी- ग्राम गौरीडीह, थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ और सुधांशु राय उर्फ बिट्टू (22 वर्ष), निवासी-ग्राम सोनवानी, थाना करीमुद्दीनपुर, जनपद गाजीपुर शामिल है, जिनके पास से 2 अदद सेमी-ऑटोमेटिक पिस्टल (.32 बोर), 23 अदद जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल फोन, नगद 2,050 रूपये बरामद किए गए है.
STF की खुफिया कार्रवाई
दरअसल, उत्तर प्रदेश STF की प्रयागराज यूनिट को खुफिया इनपुट मिला था कि अवैध हथियारों का गिरोह राजधानी लखनऊ में सक्रिय है, जिसके बाद STF के पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार सिंह और उपनिरीक्षक तेज बहादुर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसने योजनाबद्ध तरीके से अशोका अपार्टमेंट में दबिश दी और तीनों तस्करों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
सोशल नेटवर्किंग ऐप्स और फर्जी पहचान के जरिए करते थें सौदा
पूछताछ के दौरान तस्करों ने बताया कि वे बिहार और मध्य प्रदेश से करीब ₹25,000 में पिस्टल खरीदते हैं और इन्हें उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में ₹40,000 से ₹50,000 में बेचते हैं. अब तक वो कई खेप की तस्करी कर चुके हैं, जानकारी के मुताबिक, यह गिरोह सोशल नेटवर्किंग ऐप्स और फर्जी पहचान के जरिए सौदे करता था, ताकि पहचान छुपाई जा सके.
गाजीपुर में नेटवर्क की मौजूदगी से बढ़ी चिंताएं
इस नेटवर्क में गाजीपुर के युवक की संलिप्तता ने जिले के प्रशासन को सतर्क कर दिया है. गाजीपुर और मऊ जैसे जिलों में अब STF और पुलिस की संयुक्त टीमें गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई हैं. टीम ने अनुमान है कि हथियारों की ये सप्लाई प्रदेश में चुनावी माहौल या आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए की जा रही थी. फिलहाल STF अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लिंक तलाश रही है. उम्मीद है कि जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां और खुलासे हो सकते हैं.
इसे भी पढें:- RPF की पहली महिला DG होंगी IPS सोनाली मिश्रा, खुफिया विभाग की आईजी भी रह चुकी