CM मोहन यादव लाडली बहनों को देंगे रक्षाबंधन स्पेशल गिफ्ट! दीपावली के लिए भी की बड़ी घोषणा

MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को उज्जैन जिले के नलवा गांव में आयोजित एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की. उन्होने ऐलान किया है कि लाडली बहना योजना की लाभार्थी 1.27 करोड़ महिलाओं को राखी से पहले 250 रुपये का तोहफा दिया जाएगा. यह रकम सीधे उनके खातों में ट्रांसफर होगी.

त्योहार के पहले यह तोहफा हर बहन तक पहुंचे- CM

मुख्यमंत्री ने कहा, “रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का त्योहार है. जब भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं, तो हमारी सरकार भी अपनी लाडली बहनों को स्नेह के प्रतीकस्वरूप यह राशि देगी. हमारी मंशा है कि त्योहार के पहले यह तोहफा हर बहन तक पहुंचे.” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को वित्तीय सहायता भी वितरित की.

अक्टूबर से बढ़ेगी मासिक सहायता!

फिलहाल लाड़ली बहनों को हर महीने ₹1250 मिलते हैं, लेकिन अब सरकार ने इसे बढ़ाने के संकेत दिए हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि अक्टूबर से यह राशि 1500 रुपए कर दी जाएगी. दिवाली और भाई दूज के बीच बहनों को यह नया तोहफा मिलेगा. यह ऐलान उज्जैन के नलवा गांव में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान किया गया, जहां खुद मुख्यमंत्री ने मंच से पैसा ट्रांसफर कर महिलाओं को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई.

राजकीय समारोह में बड़े पैमाने पर धन हस्तांतरण

कार्यक्रम के दौरान, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वित्तीय सहायता की 26वीं किस्त के रूप में 1.27 करोड़ योजना लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे 1,543.16 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए. इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 30 लाख से अधिक महिलाओं को एलपीजी सब्सिडी के रूप में 46.34 करोड़ रुपये और विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के 56.74 लाख लाभार्थियों को 340 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की.

5000 रुपये की खास मदद

सिर्फ आर्थिक मदद ही नहीं, सरकार ने लाडली बहनों के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी बड़ा कदम उठाया है. अब जो महिलाएं रेडीमेड गारमेंट यूनिट या फैक्टरी में काम करना चाहेंगी और रजिस्ट्रेशन कराएंगी, उन्हें अतिरिक्त ₹5000 की सहायता भी मिलेगी. यह रकम लाडली बहना योजना की किस्त से अलग होगी और खास उन महिलाओं को दी जाएगी जो काम करने के लिए आगे आएंगी.

इसे भी पढ़ें:-राजनीतिक हमले में दोनों पैर गंवाने के बाद भी शिक्षा और समाज सेवा में रहे सक्रिय, अब राज्यसभा पहुंचे सदानंदन मास्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *